February 7, 2025 2:46 AM

Menu

भारतीय संस्कृति का विश्वघोष करने वाले युवा प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती के अवसर पर दीप प्रज्वलन कर उनको नमन किया गया।

विन्ध्यनगर – सिंगरौली 

सुरेश गुप्त “ग्वालियरी”- सोनप्रभात

वैश्य महा सम्मेलन युवा इकाई, सिंगरौली द्वारा वैढ़न स्थिति गुरु कृपा लॉज के सभागार में युवा सन्यासी विद्वान स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाने हुए जिला इकाई युवा शाखा वैश्य महा सम्मेलन द्वारा भव्य कार्य क्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि वैश्य महा सम्मेलन के जिला अध्यक्ष राजा राम केशरी ने सर्व प्रथम स्वामी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर आगे की कार्य वाही हेतु सभा के संचालन की जिम्मेदारी युवा शाखा के अध्यक्ष आशुतोष सोनी को सौपी, मँच का संचालन करते हुए युवा जिला अध्यक्ष आशुतोष सोनी ने स्वामी विवेकानन्द जी के द्वारा शिकागो मे दिये गये वक्तव्य पर विस्तार से प्रकाश डाला,एवं युवाओं को उनके बताये मार्ग पर चलने का आह्वान किया, जिला संयोजक व युवा शाखा के महामंत्री कमलेश सोनी ने कहा कहा युवाओ को समाज हित , राष्ट्र हित के लिये समर्पित भाव से कार्य कर संगठन को मजबूत करने हेतु दृण संकल्पित होकर आगे आना होगा एक जुटता ही हमारी शक्ति है।

महिला शाखा की जिला उपाध्यक्ष आशा गुप्ता ने युवा शाखा के इस आयोजन के लिये आभार व्यक्त करते हुए कहा हमें इस युवा सन्यासी के द्वारा किये गये कार्यो से शिक्षा गृहण कर सत्य मार्ग पर चलकर ही देश को सुदृण किया जा सकता है । साँस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला प्रभारी सुरेश गुप्त ने अपने वक्तव्य में कहा उम्र मायने नहीं रखती बल्कि किये गये कार्यों से व्यक्तित्व की पहचान बनती है यह सीख हमें स्वामी जी के जीवन से मिलती है, युवा नेतृत्व समाज की दशा व दिशा बदलने की क्षमता रखता है, कार्य क्रम के मुख्य अतिथि पीठ पर आसीन संगठन के जिला अध्यक्ष राजा राम केशरी ने युवा वैश्य महा सम्मेलन द्वारा इस कार्य क्रम को आयोजित करने के लिये आभार व्यक्त करते हुए कहा ऐसे आयोजनो से हमे महा पुरुषो से बहुत कुछ सीखने को मिलता है , स्वामी जी हमें बताया कि मार्ग अलग हो सकते है पर सबका लक्ष्य ईश्वर प्राप्ति ही है , सत्य सदैव सत्य ही होता है, अनेक आर्थिक परेशानियों के बाद भी स्वामी जी ने अपने उच्च आदर्शो एव गुरु कृपा से कम उम्र में देश में ही नही विदेशो मे भी वेदांत का प्रचार कर एक नई दिशा प्रदान की।

समापन की घोषणा करते हुए अध्यक्ष राजा राम केशरी ने युवाओं से संगठन मजबूत करने व एक युवा सम्मेलन कराने की अपील की।

उपस्थित युवा साथी व संगठन स्तंभ :

तुलसी दास केसरवानी, रोहित चौरसिया, दीपक सोनी, प्रदीप, उमा चौरसिया, सियाराम केसरी जी, सूरज चौरसिया व अन्य लोग उपस्थित रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On