November 22, 2024 5:13 PM

Menu

सीएससी वीएलई द्वारा जन-जन तक न्याय की पहुंच।

  • सीएससी सेंटर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग या टेलीफोन के माध्यम से वकीलों द्वारा कानूनी सलाह उपलब्ध।

सोनभद्र – सोनप्रभात

आशीष गुप्ता / उमेश कुमार

सोनभद्र। न्याय विभाग भारत सरकार व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार के अधीन सीएससी ई-गवर्नेंस द्वारा ग्राम स्तर पर टेली लॅा प्रोजेक्ट संचालित है। उक्त प्रोजेक्ट के अंतर्गत आमजनों को ग्रामीण स्तर पर संचालित सीएससी कॉमन सर्विस सेंटर पर टेलीफोन और वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकृत वकीलों के द्वारा कानूनी सलाह प्रदान किया जाता है। जिसमें आमजन तक न्यायिक सलाह आसानी से पहुंचाया जा रहा है।

 

उक्त के परिपे्रक्ष्य मे 28 जनवरी को जिला सोनभद्र (कॉमर्शियल जन सेवा केंद्र) पर सीएससी सेंटर पर विएलई एवं पीएलवी की एक वर्कशॉप ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में राज्य समन्वयक वागीश सिंह उपस्थित रहे।उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ जिला समन्वयक कन्हैया ने आएपी के बारे में जागरूक किया।

राज्य समन्वयक वागीश सिंह ने टेली लॉ के बारे में पंजीकरण,सलाह लाभ की विस्तृत तरीके से सभी को जानकारी दी। जिसमें लगभग 50 वीएलई एवं पीएलवी उपस्थित रहे। टेली लॉ के माध्यम से अपने क्षेत्र गाँव, शहर के लोगों को घर बैठे ही मुफ्त कानूनी सलाह नामित अधिवक्ताओं द्वारा दिया जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि इस कार्य के प्रचार प्रसार जल्द से जल्द आमजन तक पहुंचाया जाये। इस संबंध में सभी वीएलई को टेली लाॅ टी-शर्ट का वितरण कार्यक्रम किया गया। जिससे पीएलबी को आसानी हो सके।

कार्यक्रम में सीएससी जिला समन्वयक कन्हैया ने कहा कि टेली लाॅ टीशर्ट वितरण का उद्देश्य यह है कि न्याय की पहुंच आमजन तक आसानी से हो सके कोई भी आमजन अपने नजदीकी सीएससी केंद्र पर जाकर अपनी समस्याओं का विवरण लेकर केस दर्ज करा सकता है।नामित अधिवक्ताओं द्वारा निःशुल्क कानूनी सलाह प्राप्त कर सकता है और पीएलबी टीशर्ट पहनकर अपने क्षेत्र में जाएं और ग्राम वासियों को इस सेवा की जानकारी के लिए जागरूक करें।

कार्यक्रम में उपस्थित सावित्री देवी, राकेश केशरी, सलीम, अभिषेक चतुर्वेदी, शहबान अली, पंकज कुमार, श्याम सुन्दर, सुदेश सिंह उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On