दुद्धी – सोनभद्र
जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
- भारत के प्रत्येक जिले के एक गांव में 800 मरीजों का एक्सरे जांच और उपचार लगभग 5 दिनों तक होगा।
- सोनभद्र जिले के धनौरा गांव का हुआ चयन।
दुद्धी सोनभद्र सामुदायिक केंद्र में आज भारत सरकार के 2025 सन तक टीवी मुक्त भारत के पहल पर संपूर्ण जांच से लैस बस जो विश्व स्वास्थ्य संगठन, आईसीएमआर, व एनआईआरटी के सहयोग से टीवी मुक्त भारत के पहल पर 28 सदस्यीय सचल दस्ते का दुद्धी विधानसभा क्षेत्र 403 के लोकप्रिय विधायक हरिराम चेरो के द्वारा बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
तमिलनाडु प्रदेश से आई बस में सवार सभी क्षयरोग 28 सदस्यीय टीम, ग्राम पंचायत धंनौरा में आज जांच सचल दस्ता सभी मरीजों का डिजिटल x-ray का जांच, व बलगम की जांच सीबी नेट मशीन द्वारा गांव के 15 साल से ऊपर के लोगों का करेगी, साथ ही रोग का निदान भी किया जाएगा और गांव के जांच रिपोर्ट से भारत सरकार को अवगत कराएगी।
लोकप्रिय विधायक हरिराम चेरो ने कहा कि अति पिछड़े अशिक्षित लोगों के बीच में ग्रामीणों को समझा कर सरकार के उपक्रम का लाभ जन-जन को पहुंचाएं, इस क्षेत्र में टीम का स्वागत है, और मिलकर लगन से सभी कार्य करें ढेर सारी शुभकामनाएं क्षेत्रीय विधायक द्वारा आये टीम को दी l साथ ही किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अपना दूरभाष नंबर भी विधायक के द्वारा टीम को दिया गया l ज्ञात कराना है कि उत्तर प्रदेश में जनपद सोनभद्र में सबसे अत्यधिक मरीजों की संख्या वाला जिला सोनभद्र उत्तर प्रदेश में पांचवें स्थान पर है, प्रत्येक वर्ष लगभग 3500 मरीजों की जांच जनपद सोनभद्र में की जाती है l
इस मौके पर जिला क्षय रोग अधिकारी/ एडिशनल सीएमओ सोनभद्र श्री बीके अग्रवाल, साथ में टीम के डॉ रमेश चंद्र पांडेय मेडिकल ऑफिसर, विशाल यादव पी टी ओ ऑफिसर, मुकेश मिश्रा पी टी ओ ऑफिसर, रोहित बघेल डाटा मैनेजर, अवधेश कुमार यूडीसी, रवि निषाद व पवन उपाध्याय लैब टेक्नीशियन, मोहम्मद अफरोज डायग्नोस्टिक टेक्नीशियन, लालचंद व पुनीत कुमार हेल्थ असिस्टेंट, अभिषेक मिश्रा, कुमारी अनुगूंज, सुशील विनोद दीपक आदि फील्ड वर्कर मौजूद रहे साथ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ब्लड बैंक अधिकारी प्रकाश चंद जायसवाल, डॉ गौरव सिंह, विष्णु दयाल, स्टाफ नर्स सुनीता, सुषमा आदि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ मौजूद रहेl
Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra, Uttar Pradesh, and beyond. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.