November 22, 2024 11:21 AM

Menu

UP School Reopening -: कक्षा 6 से 8 तक की कक्षाएं 10 फरवरी से तथा 1 मार्च से प्राथमिक(1-5) कक्षाएं होंगी संचालित।

  • कक्षा 6 से 8 तक के स्कूलों को 10 फरवरी से खोलने तथा 1 मार्च से खुलेंगे कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल।

News Posted By- आशीष कुमार गुप्ता ‘अर्ष’ – सोनप्रभात

यूपी बेसिक शिक्षा विभाग ने सीएम योगी आदित्यनाथ को कक्षा 6 से 8 तक के स्कूलों को 10 फरवरी से खोलने और कक्षा 1से 5 तक के स्कूलों को एक मार्च से खोलने का प्रस्ताव भेजा है। इस बारे में अंतिम निर्णय सीएम योगी करेंगे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने राज्य में कक्षा 6 से 8 तक के स्कूलों को 15 फरवरी से खोलने की तैयारी शुरू कर दी है। शिक्षा विभाग ने कक्षा 6 से 8 तक के स्कूलों को 15 फरवरी से खोलने का प्रस्ताव सीएम योगी की मंजूरी के लिए भेज दिया है। वहीं, कक्षा 1 से 5 तक के स्कूलों को 1 मार्च से खोलने का प्रस्ताव है। इस बारे में अंतिम निर्णय सीएम योगी करेंगे।

कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले करीब एक साल स्कूलों में बंद चल रही पढ़ाई अब सरकार शुरू करने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार स्कूलों में कक्षा 6 से 8 तक की पढ़ाई फिर शुरू कराने पर विचार करने को कहा है। सीएम योगी ने पढ़ाई शुरू करने से पहले अधिकारियों को कोरोना संक्रमण की स्थिति का आकलन करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में बेसिक शिक्षा विभाग ने सीएम योगी आदित्यनाथ को कक्षा 6 से 8 तक के स्कूलों को 10 फरवरी से खोलने और कक्षा 1 से 5 तक के स्कूलों को 1 मार्च से खोलने का प्रस्ताव भेजा है। अब सीएम योगी को इस पर अंतिम निर्णय लेना है।

बता दें कि पिछले मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को निर्देश दिया था कि अब बच्चों को स्कूलों में कक्षा में भेजने के संबंध में विचार किया जाए। हर जिले में कोविड की स्थिति का आकलन के बाद ही पढ़ाई शुरू कराएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोविड गाइडलाइंस के अनुरूप ही स्कूलों में कक्षाएं चलाई जाएं। उन्होंने कहा कि 10 दिन में स्कूलों में कक्षा छह से 12 तक की पढ़ाई का संचालन शुरू कराने की तैयारी करें। सीएम योगी ने यह भी कहा कि प्रदेश में कोविड-19 का टेस्टिंग कार्य पूरी क्षमता से संचालित किया जाए। इसी के साथ ही कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग तथा सर्विलांस सिस्टम को भी सक्रिय रखा जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On