February 7, 2025 1:51 AM

Menu

लिलासी -: 36वीं अन्तर्राज्यीय बॉलीबाल प्रतियोगिता की चैम्पियन बनी बकरिहवाँ, हिमांशु चौबे बने मैन ऑफ द टूर्नामेंट।

  • – बाहर से आयी नगरीय टीमों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने किया था स्पॉन्सर।
  • -पहला सेट हारने के बाद लगातार दो सेटों में वापसी करते हुए बकरिहवाँ ने खिताब अपने नाम किया।
  • – ग्रामीण टीमों में मूरता बनी विजेता, स्पोर्टिंग क्लब अनपरा को हराया।
प्रतियोगिता विजेता टीम – बकरिहवाँ –

लिलासी – सोनभद्र
आशीष गुप्ता/ रविकान्त गुप्ता/ दिनेश चौधरी – सोनप्रभात

म्योरपुर विकासखंड अंतर्गत लिलासी स्थित राजा चंडोल इंटर कॉलेज लिलासी के प्रांगण में राजा चन्डोल वनवासी सेवा के तत्वावधान में लगातार 36 वीं बार आयोजित अन्तर्राज्यीय दो दिवसीय वालीबाल प्रतियोगिता का समापन 7 फरवरी की रात लगभग 9:00 बजे के आसपास हुई।

  • फाइनल मुकाबला इनके बीच खेला गया-

आयोजन का फाइनल मुकाबला स्पॉन्सर्ड दोनों ही टीम बकरिहवाँ और राम लखन जायसवाल स्पोर्टिंग क्लब कुदरी के बीच खेला गया। जिसमें पहला सेट राम लखन जायसवाल स्पोर्टिंग क्लब कुदरी ने 25,19 से जीता, जबकि जबरदस्त वापसी करते हुए लगातार दोनों सेटों में 25,21 व 25,23 से बकरिहवाँ की टीम ने राम लखन जायसवाल स्पोर्टिंग क्लब कुदरी को परास्त कर खिताब पर कब्जा जमाया।

  • – सेमीफाइनल इनके इनके मध्य खेला गया था-

  1. प्रथम सेमीफाइनल-
  • सोनप्रभात लाइव मीडिया SPM स्पोर्ट्स अकेडमी चुनार                                                                 बनाम                                               रामलखन जाय0 स्पोर्टिंग क्लब कुदरी

2. दूसरा सेमीफाइनल-

  • गाजीपुर  बनाम  बकरिहवाँ
  • दर्शकों की आपार भीड़ से पूरे दिन भरा रहा विद्यालय कैम्पस-

जिले की बहुचर्चित वॉलीबॉल प्रतियोगिता को दर्शकों का भरपूर सहयोग विगत वर्षों से मिलता रहा है, इस वर्ष के आयोजन में भी दर्शकों का उत्साह सातवें आसमान पर था। तस्वीरों में देखा जा सकता है, कि किस तरह से इस आयोजन को दर्शकों का प्यार मिलता है। 2 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में समय-समय पर जिले के स्थानीय और दूर-दूर के मेहमानों का आना-जाना लगा रहता है।

  •  बड़े शहरों से आयी तीन टीमों को दो स्थानीय गांवो व सोनप्रभात न्यूज ने टीम को किया था स्पॉन्सर।

बीएचयू वाराणसी से आये टीम को राम लखन जायसवाल स्पोर्टिंग क्लब कुदरी (ग्राम प्रधान) ने स्पॉन्सर किया, बकरिहवाँ की टीम जिसमें मिर्जापुर क्षेत्र के खिलाड़ी थे उसे बकरिहवाँ ने स्पॉन्सर किया था जबकि चुनार की टीम को सोनप्रभात लाइव न्यूज़ ने स्पॉन्सर किया था।

  • समापन में पहुँचे अतिथिस्वरूप कई नामी चेहरे-

सेमीफाइनल मुकाबले तक समापन के मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों का आगमन हो चुका था, जिसमें दुद्धी विधायक प्रतिनिधि श्री हरिराम चेरो के पुत्र रंगराजन कुमार उपस्थित थे, साथ ही म्योरपुर ब्लाक के ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संजय यादव मौजूद थे।

  • देर रात तक चले प्रतियोगियता के समापन के अवसर पर विद्यालय के छात्राओं ने गीत के माध्यम से किया स्वागत, संस्कृति लोक नृत्य से अतिथियों का मन मोहा

फाइनल मुकाबला होने के बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य जयंत प्रसाद ने मंच का संचालन करते हुए अतिथियों का स्वागत किया, विद्यालय के छात्राओं ने स्वागत गीत से अतिथियों का स्वागत किया, वहीं आदिवासी संस्कृति लोकगीत का नृत्य भी विद्यालय की छात्राओं ने प्रस्तुत कर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों का मन मोहा।

  • पुरस्कार वितरण- 

पुरस्कार वितरण में स्थानीय विजेता ग्रामीण मूरता की टीम को ट्रॉफी व सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया गया।

ग्रामीण विजेता टीम मूरता

तत्पश्चात उपविजेता टीम राम लखन जायसवाल स्पोर्टिंग क्लब कुदरी और विजेता बकरिहवाँ की टीम को ट्रॉफी व पुरस्कार वितरित किए गए।

उप विजेता टीम –

फाइनल विजेता को 11000 रु0 नगद और उपविजेता टीम को 8000रु0 की नगद राशि आयोजन समिति द्वारा दी गयी।

  • प्रतियोगिता के 3 श्रेष्ठ और एक सर्वश्रेष्ठ(मैन ऑफ द टूर्नामेंट) खिलाड़ी का किया गया सम्मान –
मैन ऑफ द टूर्नामेंट- हिमांशु चौबे

प्रतियोगिता में 3 श्रेष्ठ खिलाड़ी में दीपक कुमार यादव अनपरा , संत तिवारी गाजीपुर, अभिषेक मिश्रा बीएचयू जबकि सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (मैन ऑफ द टूर्नामेंट) का अवार्ड हिमांशु चौबे बकरिहवाँ के खिलाड़ी को दिया गया।

श्रेष्ठ खिलाड़ी -अभिषेक मिश्रा

सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को 1100 रु0 नगद और एक मोबाइल फोन पुरस्कार स्वरूप दिया गया।

श्रेष्ठ खिलाड़ी- दीपक यादव
  • आयोजन के प्रबंधक डॉ0 लखन राम ‘जंगली’ ने किया आभार व्यक्त- 

आयोजन के प्रबंधक ने कार्यक्रम समापन के अवसर पर सभी अतिथियों, दर्शकों व आयोजन को संपन्न कराने में लगे कार्यकर्ताओं आदि का ह्रदय से आभार व्यक्त किया, साथ ही 36वीं बार आयोजित इस प्रतियोगिता की सफलताओं को गिनाया और सभी टीमों को शुभकामनाएं व धन्यवाद ज्ञापित किया। आगे उन्होंने बताया कि इस आयोजन में लगभग 40 टीमों ने प्रतिभाग किया था, जिसमें लगभग 500 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था , जिसमे सभी टीमों के खाने , नाश्ते का प्रबंध तथा शहरी या दूर की टीमों का रहने का व्यवस्था आयोजन समिति देती है।

ब्लॉक प्रमुख संजय यादव ने विजेता व उपविजेता दोनों टीमों को बधाई दी और प्रतियोगिता से जुड़े कई विस्मृतियों को याद किया ।

साथ ही इस प्रतियोगिता के बारे में बोलते हुए कहा कि यह सोनभद्र का अद्वितीय आयोजन है, जो कि ऐसा आयोजन पूरे जिले में कहीं नहीं देखा जा सकता।

दर्शकों की संख्या इस आयोजन को और भव्यता प्रदान करती है।

विधायक प्रतिनिधि के तौर पर आए विधायक पुत्र रंगराजन कुमार में आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा की और खुद को इस आयोजन में आने पर सौभाग्यशाली बताया।

  • स्कोरबोर्ड / लाइन्समैन/ कॉमेंट्री/ रेफरी

स्कोरबोर्ड पर गोल्डेन, अनिल यादव, शिवम, विवेक सक्रिय रहे। वही कॉमेंट्री की भूमिका कमलेश पांडेय, हेमन्त कुमार, परवेज ने निभाई। लाइंसमैन की भूमिका में सुनील यादव, चन्दन यादव, विनोद यादव तैनात रहे।

रेफरी के तौर पर प्रतियोगिता में सेमीफाइनल और फाइनल मैच इंजी0 प्रवीण कुमार  ने निभाई जबकि और मैचों में यशवंत सिंह और रामलखन , रामसागर ने रेफरी की भूमिका निभाई।

  • समापन के अवसर पर अतिथि समेत इनकी रही उपस्थिति-

श्रवण कुमार सिंह ( उ0प्र0 वन्य जीव बोर्ड सदस्य ),  आनंद जी (सेवा कुंज आश्रम कारीडांड़, चपकी), सुरेश चंद्र मिश्र (बॉलीबाल सोनभद्र संघ सचिव), बुद्धि नारायण यादव ग्राम प्रधान लौबन्द, ब्रह्मदेव प्रसाद ग्राम प्रधान आरंगपानी, नितिन जी (विभाग प्रचारक सोनभद्र आर0 एस0 एस0), रविंद्र जायसवाल( जिला कार्यवाह दुद्धी जिला r.s.s.),  प्रधानाचार्य जयंत प्रसाद , हरि सिंह ,अरुण ताड़े, जीत सिंह, सत्यनारायण यादव एडवोकेट म्योरपुर, शंभू नाथ, कमलेश गुरुजी, प्रेमचंद यादव (प्रधान संघ अध्यक्ष म्योरपुर),सरिता यादव ब्लाक प्रमुख,  के0पी0 शुक्ला, पी0एस यादव, एडवोकेट रविकान्त गुप्ता, शशिकांत गुप्ता, आशीष कुमार गुप्ता, विद्यालय के अध्यापक रामलखन यादव, भाग्य नारायण सिंह, अमर सिंह, सत्यनारायण यादव समेत हजारों दर्शक व विद्यालय के बच्चे उपस्थित रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On