February 6, 2025 7:36 PM

Menu

अन्तर्राज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट में जयंत ने आजमगढ़ व विश्रामपुर ने बाबतपुर को एक एक गोल से हराया।

  • पेनल्टी शॉट में भी परिणाम नहीं आने पर हेड टेल में जीता बीएचयू वाराणसी।
  • महुली खेल मैदान में कल दो बजे से कटनी और विश्रामपुर के बीच क्वार्टर फाइनल मैच खेला जाएगा।

विंढमगंज – सोनभद्र 

पप्पू यादव / सोनप्रभात

विंढमगंज। थाना क्षेत्र के महुली कस्बे में चल रहे अन्तर्राज्यीय फुटबाल टूर्नामेंट के तीसरे दिन तीन मैच खेले गए|पहले मैच में जयंत की टीम ने आजमगढ़ को एक गोल से हरा दिया|एक दिन पूर्व दोनों टीमों ने एक एक गोल डालकर मैच बराबरी पर ला दिया था|सोमवार को हुए मैच के दौरान जयंत के सात नंबर खिलाड़ी शोभित ने 14 वें मिनट में आजमगढ़ की ओर पहला गोल डाला|गोल खाकर आजमगढ़ की टीम बेहतरीन खेलते हुए कई बार गोल करने की कोशिश की किन्तु उनके पैरों से निकले कई शाट गोल पोस्ट से टकराकर वापस आ गये|निर्धारित सत्तर मिनट के मैच में अंत तक आजमगढ़ की टीम कोई गोल नहीं कर सकी|इस तरह जयंत की टीम 1-0 से मैच जीतकर अगले चक्र में पहुंच गयी|

दूसरे मैच में बाबतपुर और छत्तीसगढ़ राज्य के विश्रामपुर के बीच खेले गए मैच में मध्याह्न तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी|एकबारगी खेल प्रेमियों को ऐसा लग रहा था कि कोई गोल नहीं होने की स्थिति में मैच ड्रा हो जाएगा किन्तु खेल समाप्त होने के चार मिनट पहले विश्रामपुर के सत्रह नंबर खिलाड़ी मिथलेश कुमार ने बाबतपुर की ओर एक गोल डालकर मैच को निर्णायक बना दिया|बाबतपुर को एक गोल से हराकर विश्रामपुर की टीम अगले चक्र में पहुंच गयी है|तीसरा मैच मध्य प्रदेश के खूंटार और बीएचयू वाराणसी के बीच खेला गया|निर्धारित समय में दोनों टीमों की ओर से कोई गोल नहीं किये जाने पर निर्णायक मंडल ने पेनल्टी शूट कराने का निर्णय लिया।

इस दौरान दोनों टीमों के बराबरी की दशा में हेड और टेल कराया गया इसमें बीएचयू वाराणसी की टीम विजयी घोषित हुई| इस मौके पर डा० विनय श्रीवास्तव, कलामुद्दीन सिद्दीकी, बुंदेल चौबे, अलीशेर आलम, अशोक कन्नौजिया, सत्य नारायण कन्नौजिया, भूल्लू राम, राजकपूर, मुकेश सहित कई लोग उपस्थित रहे|

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On