November 22, 2024 7:09 PM

Menu

सड़क सुरक्षा सप्ताह के मद्देनजर वैन से भ्रमण कर किया जा रहा जागरूक, दिए जा रहे आवश्यक गाइडलाइंस।

डाला – सोनभद्र 

अनिल कुमार अग्रहरि – सोनप्रभात

डाला सोनभद्र।अपर परिवहन आयुक्त द्वारा सड़क सुरक्षा माह के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जनपद सोनभद्र में प्रचार प्रसार लिए आवंटित एलऐडी बैन द्वारा मारकुंडी ओबरा चोपन डाला होते हुए तेलुगूडवा पहुंची और जागरूक अभियान के तहत बैन पर नियुक्त कर्मचारी द्वारा पंपलेट बाट कर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति यह संदेश दिया जा रहा है, कि लोग सड़क पर नियमों का पालन करते हुए अपनी सुरक्षा हेतु हेलमेट और मास्क पहनकर बाइक अथवा सड़क पर पैदल चलने वाले व्यक्ति सावधानी बरतें हुए चले।

जिससे कोई भी व्यक्ति दुर्घटनाग्रस्त ना हो सके और यह प्रचार गाड़ी तेलुगूडवा, कोन, विंढमगंज से होते हुए दुद्धी जायेगा सड़क सुरक्षा के लिए 10 सुनहरे नियम हेलमेट पहने दो पहिया वाहन चालक व पीछे बैठने वाला भी हेलमेट अवश्य पहने आई एस आई मार्क हेलमेट ही पहने।

1क्योंकि यह सर पर भारी चोटों की सावधान संम्भावना को 70% तक कम करता है।
2- बाइक चलाते समय स्टंट ना करें, जिम्मेदार बने।
3- वाहन चलाते समय कभी भी बाये से ओवरटेक ना करें।
4- वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग ना करें ताकि ध्यान भंग ना हो और दुर्घटना से बचे रहें।
5- शराब पीकर वाहन न चलाएं- जिम्मेदार बने – शराब और वाहन का मेल सही नहीं।
6- गति सीमा का पालन करें नियंत्रण गति सीमा में वाहन चलाएं, ओवर स्पीडिंग ना करें।
7- सीट बेल्ट बांधे ताकि आप और आपका परिवार वाहन में सुरक्षित रहे सीट बेल्ट का प्रयोग टक्कर के प्रभाव को 80% तक घट आता है।
8- यातायात नियमों और चिन्नू का पालन करें दुर्घटनाओं से बचे।
9- वाहन कवि असुरक्षित ढंग से ना चलाएं अपनी और अन्य सड़क प्रयोग कर्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करें।
10- सड़क पर पैदल चलते समय यह सावधानियां बरतें।

  • – स्कूल बस से या सड़क पर बस से उतरते समय बस के पूरी तरह से रोकने पर ही बस से उतरे।
  • – सड़क पर पैदल चलते समय साइड वर्क फुटपाथ का प्रयोग करें।
  • – सड़क क्रास करते समय जेब्रा लाइन /टेबल टॉप का प्रयोग करें जहां जेब्रा लाइन /टेबल टॉप ना हो वहां दोनों तरफ के ट्रैफिक को सावधानीपूर्वक देखते हुए और सड़क सभी तभी पार करें जब ट्रैफिक रूका हुआ हो।
  • – पैदल सड़क पार करते समय कानों में ईयर फोन का प्रयोग बिल्कुल ना करें।
  • – रेलवे लाइन पार करते समय फाटक बैरियर बंद होने की दशा में रेलवे लाइन कदापि पार न करें जहां फाटक बैरियर ना हो वहां दोनों दिशाओं में ठीक से देखें यदि रेलगाड़ी नहीं आ रही है तभी रेलवे लाइन पार करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On