April 20, 2025 1:07 PM

Menu

निष्ठा प्रशिक्षण में भोजन आपूर्तिकर्ता की तानाशाही

उमाशंकर गुप्ता की कलम से 

(सोनप्रभात )
BRC बभनी सोनभद्र पर होने वाले निष्ठा प्रशिक्षण के तीसरे दिन दिनांक 12-02-2020 को प्रशिक्षक श्री बिन्द्रा प्रसाद,श्री रुद्र प्रसाद मिश्रा,श्री संतोष कुमार,श्री वीरेन्द्र कुमार तथा मो0आरिफ ने बड़े ही रोचक तथ्यों के साथ जानकारी देते हुए निर्धारित माड्यूल्स पूरे करते हुए प्रशिक्षण के कार्य पूर्ण किए।

इस दौरान प्रशिक्षण ले रहे अध्यापक अखिलेश कुमार ने बताया कि मुझे आज भोजन भी नहीं मिला कारण यह कि भोजन आपूर्तिकर्ता अपर्याप्त भोजन मेंज पर रख देता है और बुफे (बफर) सिस्टम से खाने को कहता है। अध्यापकों को परोस कर भोजन नहीं कराया जाता है।इस तरह से भोजन की मात्रा में कमी भी हो जाता है जिसका उसे कोई गम नहीं होता। अतः भोजन आपूर्तिकर्ता से स्थिति में सुधार करने हेतु शासन से अपेक्षा की गई है।

 

सोनप्रभात पर लेख प्रकाशित कराने के लिए अपने लेख हमें व्हाट्सअप करें- 9935557537

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On