February 6, 2025 5:41 PM

Menu

आज भी चुआड़ का पानी पीने को मजबूर हैं पनारी ग्राम पंचायत के लोग।

डाला- सोनभद्र -: अनिल कुमार अग्रहरि/सोनप्रभात

डाला (सोनभद्र) : विकास खण्ड चोपन अंतर्गत पनारी ग्राम पंचायत के कुम्हिया टोला में आज भी लोग नाले के किनारे चुआड़ खोद कर पानी पीने को मजबूर हैं।  अब उन्हें पीने का साफ पानी भी नहीं मिल रहा है। पेयजल से जुड़ी सारी योजनाएं इन क्षेत्रों में हैं। फिर भी लोग आज बरसाती नाले में बने चुआड़ का पानी पीने को विवश हैं। चुआड़ का गंदा पानी पीने की वजह से लोग खुद ही संक्रामक बीमारियों को निमंत्रण दे रहे हैं।

गौरतलब है कि चोपन विकास खंड के पनारी ग्राम सभा स्थित कुम्हिया टोला वाराणसी शक्तिनगर मार्ग से लगभग 13 किलोमीटर दूर पहाड़ियों के बीच है आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। इस टोले की दस घर की आवादी में पानी की सुविधा उपलब्ध नही हो सकी । लोग अपनी प्यास बुझाने के लिए नाले में बना चुआड़ का गंदा पानी पीने को विवश हैं। टोले के प्रह्लाद ,होरीलाल, रामदास, रामकिशुन ,रामप्यारे, रामधारी, जयशंकर, सुरेंदर ने बताया कि दूषित पानी पीने की वजह से बीमारी को बुलावा देना है।

प्रह्लाद ने बताया कि इस टोले में हम लोगों के घर के पास हैण्डपम्प नही है वही होरीलाल ने बताया कि कुम्हिया में एक जगह पर एक गांव एक बाग के तहत सोलर पैनल से लोग पानी भरते है, वही 100 मीटर के अंदर ही नेपाल के घर के पास सोलर वाटर पैनल लगा है रामकिशन ने बताया कि टोले में एक भी सरकारी हैंडपंप नहीं है कि हम लोग स्वच्छ पानी पी सकें। विवश होकर चुआड़ का पानी पीना पड़ रहा है। बिंदु, हृदय, सुरेंदर, प्रमिला देवी का कहना है कि सरकार की योजनाएं क्या होती हैं हमें मालूम नहीं। जब हम लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है तो जिला प्रशासन भोजन व रोजगार क्या देगी।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On