November 23, 2024 1:51 AM

Menu

महुअरिया रेलवे स्टेशन पर त्रिवेणी एक्सप्रेस का ठहराव व अन्य समस्याओं को लेकर मंडल रेल प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन।

  • हम लोगो की मांग पर विचार नही किया गया तो करेंगे आंदोलन ,लड़ेंगे हक के लिए लड़ाई– सकरार अहमद
  • अगर गेट नम्बर 54 व 3/4 पर अंडर पास रास्ता नही बनाया गया तो घट सकता हैं बड़ी दुर्घटना- उदय शर्मा

विंढमगंज – सोनभद्र/पप्पू यादव – सोनप्रभात

विंढमगंज।सोनभद्र के दुद्धी तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत महुअरिया रेलवे स्टेशन पर आज दोपहर जगदीश प्रसाद यादव जिला पंचायत सदस्य ने मंडल रेल प्रबंधक को अपनी क्षेत्र के समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा और समस्याओं से निजात दिलाने की मांग किया। जिससे क्षेत्र के गरीब आदिवासियों के साथ किसी भी प्रकार का अप्रिय घटना न घट सके और लोग अमन चयन की जीवन यापन कर सकी।

वही उदय शर्मा व सकरार अहमद ने कहा कि महुअरिया रेलवे स्टेशन से लगभग 40 ग्राम पंचायत की आबादी जुड़ी हुई हैं। जो बिल्कुल गरीब आदिवासी हैं।जिनको त्रिवेडी एक्सप्रेस पकड़ने के लिये दुद्धी या विंढमगंज लगभग 20 से 30 किमी की दूरी तय कर के जाना पड़ता हैं। जिससे काफी समय लगता हैं। इसलिये महुअरिया रेलवे स्टेशन पर ठहराव नितांत आवश्यक हैं।

 

वही सभासद विनोद कुमार ने कहा कि अगर जोरुखाड़,घिवहीँ सहित अन्य प्रमुख मार्गों पर अंदर पास रास्ता नही बनाया गया, तो बड़ी दुर्घटना घट सकती हैं।इस मौके पर जगदीश यादव,सकरार अहमद,उदय शर्मा,विनोद,महेश,उमेश, राजेश,मुलायम,कमलेश,विशाल सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On