November 23, 2024 3:08 AM

Menu

प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर अयोध्या में निर्माण हेतु, कटौली ग्राम के आदिवासियो ने दिया समर्पण राशि।

  • दिलीप पांडेय जिलामंत्री व विहिप के प्रखंडमंत्री व निधि प्रमुख पीयूष अग्रहरि के सहयोग से लिया गया समर्पण राशि।

दुद्धी -सोनभद्र/ जितेंद्र चन्द्रवंशी -सोनप्रभात

( दुद्धी /सोनभद्र) दुद्धी विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कटौली के ग्रामीणों ने आज दुद्धी न्यायालय परिसर में अपने न्यायालय कार्य करने के उपरांत भाजपा जिला मंत्री दिलीप पाण्डेय एवं निधि प्रमुख दुद्धी पीयूष अग्रहरी के के द्वारा समर्पण राशि लिया गया।

जिसमें उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे प्रभु श्री राम भव्य मंदिर बनने हेतु सभी भारतीयों से समर्पण धनराशि सहयोग हेतु समर्पित किया जा रहा है।जिससे सभी समय पर समर्पित कर रहे। इसी क्रम में आज कचहरी परिसर में आज ग्रामीणों ने कहां की प्रभु श्री राम हमारे आदर्श हैं। और इनके आदर्श पर ही हमारी जीवनशीला की आधर शिला है प्रभु श्रीराम परसोत्तम श्रीराम भी माने जाते गए हैं।क्योंकि हिंदू सनातन धर्म है इसमें सभी हिंदू संस्कृति सनातन धर्म समाहित है क्योंकि भारत देश एक ऐसा देश है ।जहां ईश्वर खुद अवतार/ जन्म लिए हुए है।और उनकी आधारशिला सम्पूर्ण भारत मे देखने को मिलती है। प्रभु श्री राम के बारे में हिंदू धर्म के अनुसार कहा गया है ।जीते राम ,मरते राम जब तक जियो तब तक सीताराम ऐसा हिंदू सनातन धर्म माना जाता है ।प्रभु श्री राम हमारे पूर्वजों के द्वारा पूजे जाते थे और हमारे द्वारा भी पूजे जाते हैं।और आगे भी पूजे जाएंगे।। क्योंकि सतयुग में उस वक्त प्रभु श्रीराम ने अयोध्या में जन्म लेकर अपने मानव धर्म के सभी संबंधो का निर्वहन अपने जीवनकाल में किया । जो समाज को प्रेरणा व शिख देती है। और जो बहुत ही प्रेरणादायक हैं।प्रभु श्रीराम के प्रेरणा स्वरूप कई वर्षों के बाद अयोध्या में मंदिर निर्माण को लेकर चल रहे विवाद को देश माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुखिया श्री योगी आदित्यनाथ के सहयोग से समाप्त कर भव्य राम मंदिर बनने हेतु आज उत्तर प्रदेश में सभी भारतीयों से मंदिर निर्माण हेतु समपर्ण राशि ली जा रही है।ये प्रसिद्धि उत्तर प्रदेश राज्य के गौरव में सम्मिलित हुआ है जिससे कि उत्तर प्रदेश राज्य में ही नहीं बल्कि विश्व में भी एक उच्च स्थान स्थापित करेगा। चूंकि कई वर्षों से विवादों में रहने के बाद योगी सरकार में प्रसिद्धि भारत वाशियो को प्राप्त हुई हैं। जिसमें समस्त हिंदू, सनातन धर्म के लोगों का सम्मान व स्वाभिमान समाहित है। प्रभु श्री राम भगवान का भव्य मंदिर निर्माण हेतु भारत देश के समस्त हिंदू समाज के लोगों ने अपने ओर से सहयोग राशि समर्पण निधि के रूप में दे रहे हैं जिससे कि भव्य प्रभु श्रीराम मंदिर का निर्माण हो सके एवं सभी भारतवासी अपनी एक पहचान, अपनी पीढ़ी को प्रेरणा के रूप में समर्पित कर इतिहास में अपना नाम दर्ज कर सके इसके लिए सभी समर्पण निधि एकत्रित कर रहे हैं ।सभी भारतीय सेवार्थीयो को भारत वासियों की तरफ से सभी समर्पण निधि एकत्रित कर रहे बंधुओं को कोटि कोटि धन्यवाद दिया जा रहा है जिससे की एक ऐतिहासिक भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा।और भारत को पूर्व की भांति सनातन धर्म की खोई हुई गौरव, सम्मान व पहचान प्राप्त होगी।

इस मौके पर संजय जायसवाल,धर्मवीर चंद्रवंशी,चंदन,प्रकाश,देवरूप गोड़, कटौली ग्राम के पूर्व प्रधान सहित 4 दर्जन ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On