April 20, 2025 1:13 PM

Menu

टेढ़ा गांव घर के छत पर गेहूं सुखाने गई वृद्धा चक्कर खा सीढ़ीयो से नीचे गिरी, गंभीर

नितिश जायसवाल (सोनप्रभात)

दुद्धी – कोतवाली क्षेत्र के टेढ़ा गांव में सुबह 11 बजे अपने घर के छत पर गेंहू सुखाने गई वृद्धा महिला गेंहू धूप में सूखने के लिए छत पर डालकर जब वापस नीचे उतरने लगी तो चक्कर खा कर सीढ़ियों से गिर पड़ी । जिससे सुबासी देवी 60 पत्नी पूरन निवासी टेढ़ा गम्भीर रूप से घायल हो गई ।

घायल अवस्था मे वृद्धा महिला के पुत्र अजय कुमार यादव के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी पर इलाज हेतु भर्ती कराया गया जहाँ इलाज चल रहा है ।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On