डाला- सोनभद्र -: अनिल कुमार अग्रहरि – सोनप्रभात
डाला – नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुरमुरा में सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कोविड 19 का टीका करण किया गया जहां कुल 8 लोगों को टीकाकरण हुआ। जिनमे चार महिला व चार पुरुष को टीका लगाया गया। इस उपलक्ष में हॉस्पिटल पर नियुक्त आयुष महिला चिकित्साधिकारी डॉ0 निशांत बानो।बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। व महिलाओं को उनके कर्तव्यों के बारे में भी बताया।

निःस्वार्थ भाव से सेवा करने व अपने कर्तव्यों का निर्वहन कोरोना महाकाल से करती चली आ रही महिला डॉ0 निशांत बानो को स्थानीय लोगों ने भी इनके कार्यशैली को सराहा व प्रशंसा की।

Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra Uttar Pradesh + 4 States CG News, MP News, Bihar News and Jharkhand News. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.

