- 👉उत्तर प्रदेश सरकार के पहल पर बीआरसी दुद्धी में मिशन प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम में – “खुल गईल स्कूल शुभ घड़ी आईल’ गीत से शिक्षा की ओर आगे बढ़ने का संकल्प लिया गया।
- 👉 विभिन्न विद्यालयों के 16 बच्चों को मिला प्रशस्ति पत्र।
दुद्धी – सोनभद्र -: जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
दुद्धी, सोनभद्र। बीआरसी कैंपस में आज उत्तर प्रदेश सरकार के पहल पर मिशन प्रेरणा ज्ञान उत्सव कार्यक्रम का आगाज विद्या की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती कें चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि कें उपरान्त कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
तत्पश्चात भारतीय संस्कृति के परंपरा अनुसार अतिथि देव भवः की परंपरा का पालन करते हुए सरस्स्वती वंदना व स्वागत गीत गाया गया, फिर सांस्कृतिक लोक नृत्य कार्यक्रमों के रंगारंगप्रस्तुति एक से बढ़कर एक प्रेरणादाई कार्यक्रमों के द्वारा बच्चों ने प्रतिभा का लोहा मनवाया, देशभक्ति से ओतप्रोत देश के जवानों का रूप धरे बच्चों ने जब देशभक्ति के जज्बे को मंच पर लाया तो मानो जवानों कें वीरता,शौर्यता व पराक्रम का एहसास हो रहा था।
तभी राष्ट्रीय धुन जन गण का गीत के साथ ही सभी लोग एक साथ खड़े होकर राष्ट्र के प्रति समर्पण और निष्ठा का एहसास कराया, साथ ही शानदार करमा नृत्य, राधा कृष्ण का रूप धरे बच्चों का नृत्य, फिल्मी धुन पर हास्य कलाकार महमूद पर एक्टिंग अक्षत कुमार , प्रेरक गीत पापा शराब मत पीना, ग्राम करी प्राथमिक विद्यालय का कक्षा 5 का परम कुमार द्वारा ढोलक और हारमोनियम वाद्य यंत्रों के बीच जहां डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती थी बसेरा गीत, आदि अति मनोरम प्रस्तुति बच्चों द्वारा की गई।
इस मौके प्रेरक 16 प्रतिभावान बालक व बालिका को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित अभिवावक, अध्यापक संग मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकप्रिय विधायक हरिराम चेंरो ने उत्तर प्रदेश सरकार के कर्मयोगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के शासनकाल में शैक्षिक स्तर के उत्थान की दिल खोलकर प्रशंसा की , क्षेत्रीय विधायक के द्वारा अतीत के झरोखों से अपने दुर्गम बीहड़ क्षेत्रों से होकर शैक्षिक पठन-पाठन एवं उन दिनों के गुरु सरजू प्रसाद प्रजापति के निष्ठा और त्याग का बखान कर अतीत को याद किया।
अति पिछड़े जिले सोनभद्र में नियुक्त अध्यापकों द्वारा आदिवासी बहुल क्षेत्र के गरीब निरीह लोगों को ज्ञान का दीप जलाने के लिए मिले जिम्मेदारी का निष्ठा पूर्वक पालन करने का सौभाग्य जीवन में प्रदान किए जाने और बच्चों के द्वारा दिए जाने वाले सर्वोच्च सम्मान ” गुरु ” की महिमा का वर्णन किया, साथ ही अध्यापकों के आचरण व्यवहार और कार्य की समीक्षा करने के साथ उच्चतम आदर्शों के मानक को अपनाए जाने की बात कही।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र गोरखनाथ पटेल ने अध्यापकों के कार्यक्रम आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए मेघा से कमजोर बच्चों को प्रथम पंक्ति में लाने के लिए निष्ठा और लगन से कार्य करने साथ ही अपने उठने बैठने मिलने जुलने आदि जैसे आचरणों का सजगता से ध्यान दिए जाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि अध्यापक आदर्श होते हैं इसलिए उनका आचरण अनुकरण और बंदनीय हो।
विशिष्ट अतिथि बतौर चेयरमैन राज कुमार अग्रहरी ने अध्यापक के त्याग और बलिदान केस आरक्षण और उनके आदर भाव सत्कार की वकालत किया, इस मौके पर मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथियों का माल्यार्पण और क्या जी लगाकर सम्मानित किया गया।
मीडिया द्वारा समाचार संकलन से शैक्षिक जन जागरण पर पैन और डायरी देकर सम्मानित कर आभार जताया गया, इस मौके पर ए आर पी श्रवण कुमार द्वारा नारी सशक्तिकरण पर विचार प्रकट किया गया।
एबीएसए आलोक कुमार, संतोष सिंह ,मनोज जयसवाल,ऋषि नारायण, अखिलेश कुमार ए आर पी सहित अध्यापक शकील अहमद, निरंजन अग्रहरि, ऋषभ कुमार,शैलेश मोहन (KRP) नीरज कनौजिया, पीयूष कुमार,लल्लू राम, देवेंद्र कुमार नारी शक्ति की प्रतिमूर्ति वर्षा रानी, रेनू कनौजिया, अंजली साह, विभा चौरसिया, रंगोली कलाकार बंदना कुशवाहा एवं उनकी टीम मौके पर मौजूद रहे।
इस मौके पर शानदार टी एल एम मेला का स्टाल का मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने भी बारीकी से अवलोकन किया l उत्तर प्रदेश सरकार की पहल कि दिल खोलकर प्रशंसा बच्चे अभिभावक प्रबुद्ध जनो द्वारा की गई l कार्यक्रम का संचालन अविनाश गुप्ता व शगोप्ता बानो ने किया।
Ashish Gupta is an Indian independent journalist. He has been continuously bringing issues of public interest to light with his writing skills and video news reporting. Hailing from Sonbhadra district, he is a famous name in journalism of Sonbhadra district.