February 7, 2025 12:08 AM

Menu

प्रेरणा ज्ञान उत्सव एवं शिक्षा चौपाल का आयोजन।

विंढमगंज – सोनभद्र – पप्पू यादव – सोनप्रभात

विंढमगंज सोनभद्र। विकासखंड दुुद्धी के अंतर्गत ग्राम पंचायत बुटबेढ़वा में स्थित इंग्लिश मीडियम कम्पोजिट विद्यालय पर आज दोपहर के बाद प्रेरणा ज्ञान उत्सव शिक्षा चौपाल के आयोजन में पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी दूध्दि आलोक कुमार ने मां शारदा की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजन कर शुभारंभ किया व विद्यालय में प्रेरक बालक, प्रेरक बालिका, उत्कृष्ट छात्र व छात्रा को सम्मान पत्र देकर दिया गया।

विद्यालय के प्रांगण में पहुंचे छात्र-छात्राओं व अभिभावकों के बीच आलोक कुमार ने कहा कि मिशन प्रेरणा उत्तर प्रदेश सरकार का प्रमुख कार्यक्रम है। जिसके माध्यम से सभी स्कूलों में शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार लाने का प्रयास है सभी विद्यालयों को राज पुस्तिका, आधारशिला, संदर्शिका, गणित की शिक्षक डायरी, प्रिंट रिच मटेरियल, समृद्ध माड्यूल, पुस्तकालय हेतु पुस्तकें बच्चों का रिपोर्ट कार्ड वितरण बाल संसद का गठन एवं विद्यालय प्रबंध समिति की व्यवस्था सुनिश्चित कराया जाना है।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजकमल यादव में अतिथियों के संबोधन ने बताया कि लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रत्येक सूची ओम बन्ना तालिका का निर्माण किया है सूची में तालिका में उपयुक्त विषय तथा उनकी संगत नेताओं के साथ बच्चों के नाम भी लिखे जाते हैं प्रत्येक तीन माह में बच्चों के मूल्यांकन के साथ चलना तालिका भरा जाना सुनिश्चित किया गया है। लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रत्येक शिक्षकों को शिक्षक मॉड्यूल उपलब्ध कराया गया है जिसकी संख्या 3 है आधारशिला ध्यानाकर्षण और शिक्षा संग्रह जिसके माध्यम से शिक्षक कार्य कर बच्चों की अधिगम दक्षता में वृद्धि की जाएगी।

इसका प्रारंभ बुनियादी शिक्षण कौशल पर विशेष बल देने के साथ-साथ शुरू किया गया है कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों के लिए भाषा व गणित विषयों में प्रेरणा लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसे सभी बच्चों को मार्च 2023 में से पहले प्राप्त करेंगे। वही आईलैंड शिक्षा हेतु ई पाठशाला का आयोजन विभाग द्वारा कराया जा रहा है शैक्षिक अवधि का हुनर निर्धारण स्मार्ट क्लास का संचालन समावेशी शिक्षा शारदा प्रणाली की प्राइमरी एवं एनसीईआरटी कार्यक्रम की व्यवस्था लागू की जा रही है शिक्षकों एवं विद्यालयों के सहयोग हेतु संकुल शिक्षक के आर पी एस आर जी एवं डेड मैटर द्वारा सहयोगात्मक प्रवेश की भी व्यवस्था की गई, तत्पश्चात प्रेरक बालक चयन में आयुष कुमार कौशिक कुमार निराज सरोवर व संस्कार प्रेरक बालिका में शिवांगी वर्षा कुमारी करुणा कुमारी कोमल कुमारी रिद्धिमा कुमारी के साथ उत्कृष्ट छात्र व छात्राओं में सृष्टि कुमारी संगीता कुमारी रविता कुमारी को शिक्षा से संबंधित सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर भारती इंटरमीडिएट कॉलेज के अध्यापक नीरज केसरी ,एसएमसी अध्यक्ष राजाराम पनिका, सन क्लब सोसायटी के अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता, प्रभात कुमार सहित अध्यापक अंजू रानी,चंचला कुमारी, पद्मावती देवी, शालिनी गुप्ता, मनोज गुप्ता, श्वेता जायसवाल, सीता बहन जी, शाहनवाज हुसैन ज्ञानेंद्र सफीक अहमद व दर्जनों अभिभावक मौजूद थे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On