April 20, 2025 1:11 PM

Menu

खजुरी गांव में मानसिक विक्षिप्त ने दिया बच्ची को जन्म।

नितीश जायसवाल (सोनप्रभात)

दुद्धी। कोतवाली क्षेत्र के खजुरी गांव में बीती रात एक विक्षिप्त युवती ने एक बच्ची को सड़क किनारे जन्म दे दिया। बच्चे के किलकारी सुन और ऐसा देख एक ग्रामीण महिला ने इसकी सूचना 112 डायल पुलिस को दी,पुलिस ने एम्बुलैंस के माध्यम से रविवार की रात्रि 2: 25 मिनट पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पर भर्ती कराया। जहाँ जच्चा और बच्चा को समुचित उपचार दिया गया।अस्पताल में भर्ती युवती को मानसिक विक्षिप्त बताया जा रहा है, जो अपना नाम पूजा बता रही है,वहीं जन्मी बच्ची चिकित्सकों के देख रेख में रहीं बच्ची को दूसरी महिला जो प्रसूता के तौर पर अस्पताल में भर्ती थी चिकित्सको के आग्रह पर उसने नवजात बच्ची को दूध पिलवाया गया।चिकित्सक शाह आलम ने बताया कि मामले की सूचना मेमो के माध्यम से कोतवाली पुलिस को दे दी है। जच्चा व बच्चा को महिला कांस्टेबल के संरक्षण में जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है।चूंकि विक्षिप्त महिला नवजात बच्ची को नुकसान पहुँचा सकती है इसलिए सीएमएस को पत्र भेजा है ।

समाजसेवी संस्था को बच्ची के देखरेख के लिए सौंपा जाएगा।चिकित्सक के मुताबिक युवती 25 वर्ष की है।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On