February 6, 2025 6:38 AM

Menu

नए साल से पानी को तरस रहे ग्रामीणों को मिली सोलर वाटर प्लांट की सौगात।

  • एसडीएम दुद्धी के पहल पर आदिवासी ग्रामीणों को 3 दिन में मिलेगा शुद्ध पानी।

दुद्धी – सोनभद्र -: जितेन्द्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात

(दुद्धी सोनभद्र) दुद्धी विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत डूमरडीहा के कनकोडवा बस्ती में लगभग 10 घरों के आदिवासी समाज के रहने वाले गोंड बिरादरी के बूढ़े बच्चों व महिलाओं लोगों की 1 जनवरी से शुद्ध पानी पीने के लिए प्रयास कर कई बार अधिकारियों को संज्ञान दिलाया था।लेकिन तहसील दिवस की अध्यक्षता कर रहे हैं।

एसडीएम दुद्धी श्री रमेश कुमार को समस्या को अवगत कराया तब जाकर सौलर वाटर प्लांट ग्रामीणों को पानी पीने हेतु उपजिलाधिकारी के अथक प्रयास के कारण मिला है। जिसको लेकर आज दोपहर एडीओ पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी ने वाटर प्लांट लगाने वाले संबंधित विभाग के कर्मचारी द्वारा उक्त बस्ती में जाकर स्थलीय निरीक्षण कर सौलर वाटर प्लांट लगने हेतु स्थान ग्रामीणों के सर्वसम्मति से तय किया गया।

जिस पर एडीओ पंचायत रविदत मिश्रा ने बताया कि ग्रामीणों को 3 दिनों के अंदर पानी हेतु बोरकराकर एक सौलर वाटर प्लांट के द्वारा पानी उपलब्ध कराया जाएगा जिससे कि इस बस्ती में स्थित लगभग 10 से 12 घरों के लोगों की प्यास बुझेगी यह भी बताया कि इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी दुद्धी को समस्या को लेकर लिखित प्रार्थना पत्र दिया था और एक हैंडपंप लगवाने की मांग किया था।

जिसको संज्ञान लेकर उपजिलाधिकारी श्री रमेश कुमार ने मुझे इस बस्ती में पानी का सुचारू रूप से व्यवस्था कराने हेतु निर्देशित किया था जिसके बाबत सौलर वाटर प्लांट को लगाने हेतु स्थलीय निरीक्षण करने के लिए में आया हु। जो सौलर वाटर प्लांट लगने हेतु चिन्हित हो गया है। जल्द से जल्द ग्रामीणों को यह सौगात मिल जाएगी जिसके लिए ग्राम विकास अधिकारी चांदनी गुप्ता ने स्थान चिन्हित कर लिया है ।इस मौके पर सुभाष मौर्या, रामनाथ, राजाराम ,अमरनाथ सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On