March 12, 2025 10:31 PM

Menu

फरार चल रहे 9 वारंटीयो को विंढमगंज थाना प्रभारी ने भेजा जेल।

नितीश जायसवाल (सोनप्रभात)

दुद्धी – विंढमगंज में वारंटीयो पर विंढमगंज थाना प्रभारी प्रदीप सिंह का डंडा चला । उन्होंने फरार चल रहे 9 वारंटीयो को जेल भेज दिया है।पुलिस अधीक्षक महोदय सोनभद्र द्वारा वारंटीओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना विंढमगंज से कुल 9 नफर वारंटी क्रमशः बंसीधर पुत्र अयोध्या, सुरेश भुईयां, पुत्र सुमारू निवासी गण ग्राम जोरूखाड़ व जय कुमार पुत्र रामज्ञान, अमरनाथ पुत्र राम ज्ञान व रामज्ञान निवासी ग्राम हीराचक ग्राम गोईठा निवासी सोना लाल व भगत पुत्रगण नंदकिशोर व टिमानी उर्फ टिभाली पुत्र माधव मेहतो निवासी ग्राम बुटबेढ़वा व दीवान पासवान पुत्र मथुरा ग्राम बुटबेढ़वा थाना विंढमगंज जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कारवाइ करते हुये चालान किया गया।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On