February 6, 2025 9:11 AM

Menu

सोनभद्र -: गला रेतकर युवक की निर्मम हत्या,पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे।

  • गांव में भारी पुलिसफोर्स तैनात।

सोनभद्र – सोनप्रभात – वेदव्यास सिंह मौर्य

रायपुर थाना क्षेत्र के वैनी गांव में एक युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई है।वैनी गांव निवासी राजू पुत्र स्व.अमरनाथ 35 वर्ष पल्लेदारी का काम करता था।उसके दो बेटे आकाश व बिकास क्रमशः 10-8 वर्ष के हैं।पत्नी जिरानी देबी लगभग चार वर्ष से अपने मैके चितविशरांव थाना पन्नूगंज पिता सुकालू चेरो के साथ रहती है।मृतक की मां ने बताया कि अक्सर पति पत्नी के बीच बिवाद होता रहता था जिसके कारण राजू लगभग आठ वर्ष पूर्व आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी।दोनों बेटों को लेकर पत्नी मायके में है।इधर राजू दुसरी शादी करने की कोशिश में था।

लोगों के चर्चा के अनुसार शक की सुई पत्नी के ईर्दगिर्द घूम रही है।सायंकाल लगभग आठ बजे गांव से घुमकर राजू घर आया।बुढ़ी मां खाना खिलाने के बाद सर के उपर तेल रखकर दुसरे कमरे में सोने चली गयी।मां के कथनानुसार हरदिन सुबह राजू ही जगाता था।आज नहीं जगाया तो मां राजू के कमरे में गयी जहां खुन से लथपथ बेटे की लाश देखकर शोर मचाने लगी।जिसे सुनकर पूरा गांव इकट्ठा हो गया।

सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक रायपुर विश्वज्योति राय पुलिस फोर्स के साथ पहुचकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए उच्चाधिकारियों को सूचना दी।मौके पर पुलिस अधीक्षक,अपर पुलिस अधीक्षक,पुलिस क्षेत्राधिकारी,रामपुर बरकोनियां के प्रभारी निरीक्षक संजय पाल,पन्नूगंज इंस्पेक्टर, सरईगढ़ चौकी प्रभारी, उपनिरीक्षक शशीभूषण यादव, उपनिरीक्षक संजय सिंह,उपनिरीक्षक अजहर अली,पीएसी बल के अलावा भरी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On