- 👉 15 डिसमिल जमीन विद्यालय निर्माण के लिए माo राज्यपाल महोदय को दान पत्र आज ही के दिन किया गया था का लोकार्पण अर्धांगिनी की स्मृति में हुआ।
दुद्धी – सोनभद्र -: जितेन्द्र चंद्रवंशी – सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत विंढमगंज सोनभद्र में गायत्री परिवार संस्थापक सदस्य शिव शंकर कुशवाहा की अर्धांगिनी स्वर्गीय भगवंती देवी की पुण्यतिथि (बरसी) के मौके पर निजी आवास पे आज शांतिकुंज हरिद्वार मिशन के उद्देश्यों के मद्देनजर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच यज्ञ आहुति, शांति पाठ शांतिकुंज हरिद्वार के संस्थापक सूक्ष्म रूप से विराजित पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य गुरुदेव, वंदनीय माता भगवती देवी शर्मा , माता गायत्री के प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच व्यास पीठ पर बैठे।
ग्राम सागोबांध दुद्धी से डॉक्टर रामनाथ प्रजापति , ग्राम नगवा दुद्धी के शिवकुमार जी,विजय कुमार के द्वारा गायत्री महा मंत्रोच्चारण के बीच सविता देवता,कलश देवता आदि की स्तुति की गई, अर्धांगिनी की स्मृतियों को शिव शंकर कुशवाहा के द्वारा अपने वक्तव्य में विचार साझा किया गया, और गायत्री परिवार मिशन को आगे बढ़ाने में उनके योगदान को लोगों के समक्ष रखा।
विद्यालय निर्माण में जमीन के अभाव में स्वयं स्वर्गीय भगवंती देवी द्वारा 5 बिस्वा जमीन मा0 राज्यपाल के नाम दान पत्र किया गया, नव प्राथमिक विद्यालय पश्चिमी टोला( मकरी ) प्रखंड सगमा जिला गढ़वा झारखंड में अशोक कुमार कुशवाहा प्रधानाध्यापक एवं अनिल कुमार कुशवाहा सहायक अध्यापक दोनों अध्यापक के रूप में ज्ञान का प्रसार कर आलोकित ग्रामीण को शैक्षिक रूप से कर रहे हैं, जो क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है, डॉक्टर हर्षवर्धन कुमार प्रजापति के द्वारा प्रेरक कन्या भ्रूण हत्या रोकथाम के लिए माताओं को डटकर प्रतिरोध करने का भावुक आह्वान किया गया।
गायत्री परिवार मिशन के सहयोगी दुद्धी के संवाददाता जितेंद्र चंद्रवंशी द्वारा शांतिकुंज मिशन हरिद्वार के विचार क्रांति को जन-जन तक पहुंचाने एवं त्याग, विद्यालय निर्माण के लिए भूमिदान , सहित पुण्यतिथि पर भूली बिसरी यादों को साझा किया,आध्यात्मिक सत्ता का 21वी सदी में बोलबाला है जिसके दम पर विश्व में भारत की साख बढ़ी है यह वैदिक रिचाओं, आध्यात्मिक साधनाओं, के दम पर पुनः विश्व गुरु की ओर भारत बढ़ रहा, भारती इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य चंद्रभान सिंह जी के द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित कर शांतिकुंज मिशन की भूरी भूरी प्रशंसा की गई।
सेवानिवृत्त प्रवक्ता शिवकुमार कुशवाहा द्वारा रूढ़ीवादी विचारों से बाहर निकलकर मानव प्राणी एक समान के मिशन पर प्रकाश डालते हुए वर्ण व्यवस्था, जाति व्यवस्था पर कुठाराघात किया और शिक्षा रूपी ज्ञान की आलोक से जग को प्रकाशित करने का आह्वान किया। गायत्री परिवार के संस्थापक सदस्य हुलास प्रसाद यादव ने कहा कि विचार क्रांति अभियान से बहुत कुछ बदला है और बहुत कुछ किए जाने की आवश्यकता है, प्रज्ञा का अवतरण व्यक्ति के मानस पटल पर अंकित हो रहा है, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक और गायत्री परिवार के वरिष्ठ राम ख्याल गुरुजी द्वारा भी श्रद्धा सुमन पुण्यतिथि पर अर्पित कर मिशन के कार्यों की सराहना कर लोगों से जुड़ने का आह्वान किया l
इस मौके पर अनिल कुशवाहा एडवोकेट, प्रभु सिंह कुशवाहा एडवोकेट अन्य विशिष्ट जनों के द्वारा पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित उनके समर्पण और त्याग पर प्रकाश डाला और इस प्रकार के प्रथम आयोजन से खुद को गौरवान्वित महसूस किया, कई घंटे चले इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने आस्था और विश्वास के साथ वक्ताओं की बातों का श्रवण किया, इस अवसर पर मंच का संचालन गायत्री परिवार के उदय लाल मौर्य द्वारा किया गया l डॉ राजकुमार राजावत,पन्ना लाल कुशवाहा, सुनील कुमार सहित सैकड़ों लोग मौके पर मौजूद रहे l
Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra, Uttar Pradesh, and beyond. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.