December 29, 2024 8:57 PM

Menu

सम्पादकीय -: 68 वें जन्मदिवस पर मिले आपके स्नेह और सम्मान से वशीभूत हूँ… – सुरेश गुप्त”ग्वालियरी”

सम्पादकीय – सोनप्रभात                                      – सुरेश गुप्त “ग्वालियरी” की कलम से …

आज का दिन अविस्मरणीय बन गया जब कुछ युवा मित्र सायंकाल अचानक मेरे आवास पर एक प्यारा सा चाकलेटी केक ले कर पधारे, मैं सचमुच विस्मित भी हुआ और आनंदित भी।

मुझे आज महसूस हुआ, अभी भी युवा पीढी अपने संस्कार से दूर नही हुए है। शायद किसी बुजुर्ग के साथ बैठकर कुछ क्षण खुशियाँ प्रदान करना ही इन मित्रों का लक्ष्य था। करीब एक घन्टे से ज्यादा हम लोग साथ बैठे, केक काटकर एक दूसरे का मुँह मीठा किया साथ ही इस युवा टीम ने मुझे मास्क भेट किये। पूछने पर मुझे बताया गया कि हम लोग इस आपदा काल में समाजिक दायित्व का पालन करते हुए जरूरतमंद लोगों को हजारों मास्क वितरण कर चुके है और अभी भी वितरण कार्य चल रहा है।

सोशल डिस्टेंस, सेनेटाईजर जैसे सुरक्षा उपायों के प्रति जागरण अभियान चलाया जा रहा है। बहुत बहुत आभार भाई समाज सेवी राजेश गोयल जी भाई आशुतोष सोनी ( जिला अध्यक्ष युवा वैश्य महा सम्मेलन)भाई कमलेश सोनी ( जिला प्रभारी वैश्य महा सम्मेलन) भाई अजय सोनी जी ( जिला वैश्य महा सम्मेलन युवा सचिव),सोनप्रभात न्यूज टीम आज आपने मेरे जन्म दिन को अविस्मरनीय बना दिया।

  • चन्द पंक्तियों में अपनी बात- 

अड़सठ अब पूरे हुए,
अब आगे की राह।
ईश्वर की कृपा रहे,
बस इतनी सी चाह।
हंसते हंसाते सब रहे,
हो न किसी से दाह।।

सबको ही खुश रख सकूँ,
न लगे किसी की आह।
डलिया भर शुभ कामना,
मन भर मिला आशीष।
सच मेँ प्यारे दोस्तों,
झुक जाता है शीश।।

– सुरेश गुप्त “ग्वालियरी” – विन्ध्यनगर/सिगरौली(म0प्र0)

 

[smartslider3 slider=2]
Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On