January 1, 2025 6:39 PM

Menu

दुद्धी एसडीएम,सीओ,पीएसी,पुलिस लाइन फोर्स द्वारा बॉर्डर से सटे गांव में एरिया डोमिनेशन किया गया, डीएम और एसपी ने प्रत्याशियों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश।

दुद्धी – सोनभद्र -:जितेन्द्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात

दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत आज एसडीएम,सी ओ,पीएसी , पुलिस लाईन फोर्स , थाना विंढमगंज फोर्स,प्रभारी निरीक्षक विंढमगंज के साथ एरिया डेमोनेशन किया गया।

मुड़ीसेमर ,मेदिनीखाड़,पटेल नगर व विंढमगंज गांव में एरिया डोमिनेशन किया गया ।लोगों से वार्ता कर निष्पक्ष रुप से चुनाव में भाग लेने तथा किसी के दबाव में मतदान न करने तथा किसी भी प्रकार की शांति भंग की आशंका अथवा प्रलोभन दिए जाने की सूचना पुलिस प्रशासन को देने के लिए लोगों से वार्ता की गई।

डीएम व एसपी दिशानिर्देश देते हुए।

इसके साथ ही साथ कोविड 19 गाइडलाइंस को पालन करने के लिए गांव में एक स्थान पर 5 से अधिक लोग न बैठे और मास्क लगाकर के लोग रहे इसके साथ ही साथ मतदान के दौरान मास्क का प्रयोग करें । 45 साल से ज्यादा उम्र के लोग टीकाकरण कराएं और सभी प्रत्याशियों भावी प्रत्याशियों पूर्व प्रत्याशियों तथा वर्तमान प्रधान के साथ वार्ता करके कोविड-19 के निर्देशों के पालन करने हेतु बताया गया।

चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने वैश्विक महामारी करोना के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सरकार की गाइडलाइन का पालन करने के लिए जन जागरूकता ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर किया गया, बैनर पोस्टर सरकारी भवनों आदि पर पाए जाने पर प्रत्याशी के खिलाफ कठोर कार्रवाई विधिक रुप से किए जाने की बात कहीं गई।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर लोकतंत्र के इस महापर्व पर अपने मतों का निर्भीक होकर प्रयोग करने किसी भी प्रकार की जोर जबरदस्ती, धमकी, खरीद फरोख्त की सूचना ग्रामीणों द्वारा प्रशासन को किए जाने की बात बताई, और निर्भीक होकर मनपसंद प्रत्याशी को अपना मताधिकार करने के अधिकार का निष्पक्ष प्रयोग करने की बात बताई गई।

साथही विंढमगंज भारती इंटरमीडिएट कॉलेज परिसर में प्रत्याशियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश उप जिलाधिकारी रमेश कुमार पुलिस क्षेत्राधिकारी रामाशीष यादव नें दिया इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक विंढमगंज मौके पर मौजूद रहे l

[smartslider3 slider=2]
Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On