- 👉उत्तर प्रदेश सचिवालय में उप सचिव के पद पर किया सेवा।
- 👉 पूर्व मंत्री रामप्यारे पनिका के सगे भतीजे थे।
- 👉दलगत राजनीति से ऊपर मिलनसार, मृदुभाषी थे सत्य प्रकाश पंखा जी।
दुद्धी– सोनभद्र– जितेन्द्र चन्द्रवंशी⁄ सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र में आज डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के पद चिन्हों पर चलने वाले दलगत राजनीति से ऊपर की सोच रखने वाले, हर दिल अजीज, बात बात पर मुस्कुराने वाले युवाओं के दिलों की धड़कन सत्य प्रकाश पंखा जी का 67 वर्ष की उम्र में निधन लखनऊ में होने की जैसे ही खबर दुद्धी विधानसभा क्षेत्र के लोगों को मिली, बसपा कार्यकर्ताओं सहित सामाजिक, राजनीतिक रसूखदार लोगों, दुद्धी बार एसोसिएशन, सिविल बार एसोसिएशन, एवं मीडिया जगत में शोक छा गया।
![](https://sonprabhat.live/wp-content/uploads/2021/04/WhatsApp-Image-2021-04-26-at-15.12.25-238x300.jpeg)
उत्तर प्रदेश सचिवालय में उप सचिव पद पर कार्य कर चुके सेवानिवृत्त के बाद बहुजन समाजवादी पार्टी में दुद्धी विधानसभा प्रभारी, पूर्व छत्तीसगढ़ बसपा जोनल कोऑर्डिनेटर आदि महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके, कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता चाचा स्वर्गीय रामप्यारे पनिका से विरासत में राजनीति का गुर सीखे पंखा जी आदिवासी, दलित, शोषित,वंचितों के लिए कुछ कर गुजरने की तमन्ना रखने वाले स्वर्गीय सत्य प्रकाश पंखा जी हम सभी के बीच नहीं रहे, यह बात जैसे कोई मानने को तैयार ना हो जैसा प्रतीत हो रहा है, उनके दो विवाहित पुत्र एक रेलवे में इंजीनियर के पद पर कार्य कर रहे हैं, दूसरा पुत्र राजस्व विभाग में लखनऊ में लेखपाल है, साथ में दो विवाहित पुत्रियां है, मूलनिवासी खड़िया सोनभद्र के स्वर्गीय सत्य प्रकाश पंखा जी कई वर्षों से दुद्धी में निवास कर रहे थे, हार्ड,बीपी, शुगर के मरीज थे। पंखा जी शारीरिक स्वास्थ्य कुछ दिनों से नासाज चल रहा था, बेहतर उपचार की आस में लखनऊ 1 हफ्ते पूर्व लगभग इलाज के लिए वह गए थे, उपचार के बाद भी उन्हें नहीं बचाया जा सका।
सत्य प्रकाश पंखा जी के निधन से शोकाकुल दुद्धी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश नाथ गुप्ता, सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नागेंद्र नाथ श्रीवास्तव, डीसीडीएस के चेयरमैन सुरेंद्र कुमार अग्रहरि, भाजपा नेता बिपिन बिहारी, बहुजन समाजवादी पार्टी के राजेश कुमार , राकेश आजाद, मनोज कुमार भारती, समस्त सिद्धार्थ, मेजर ध्यानचंद एकेडमी के शिव शंकर एडवोकेट, दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा के महासचिव प्रभु सिंह, प्रवक्ता रामपाल जौहरी एडवोकेट, दिनेश कुमार अग्रहरी एडवोकेट, जवाहरलाल एडवोकेट, सहित स्वतंत्र पत्रकार समिति के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी, संरक्षक उपेंद्र कुमार तिवारी अमरनाथ प्रसाद,सेराज खान, जगत नारायण विश्वकर्मा, रवि सिंह देवी शक्ति,चंदन चौधरी, श्याम अग्रहरि, आनंद चौबे अजय गुप्ता,खुतुब खान उर्फ बबलू ,पूर्व सदर आदिल खान, राफे खान आदि सामाजिक धार्मिक राजनीतिक संगठन के लोगों ने गहरी शोक संवेदना दिवंगत आत्मा की शांति के लिए किया है, मीडिया परिवार आपके मृदुल स्वभाव का सदा ऋणी रहेगा।
![Sonprabhat Live News](https://sonprabhat.live/wp-content/litespeed/avatar/d0bbc52ee97ec57a3f066983626be72e.jpg?ver=1738736541)
Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra, Uttar Pradesh, and beyond. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.
![](https://sonprabhat.live/wp-content/uploads/2024/12/शुभाजंली-क्लिनिक.png)
![Ad- Shivam Medical](https://sonprabhat.live/wp-content/uploads/2024/12/Your-paragraph-text-1.png)