February 6, 2025 3:08 AM

Menu

दुद्धी-: 47782 रुपए खाते से हैकर द्वारा उड़ाए जाने से हड़कंप। 

  •  घटना की सूचना प्रभारी निरीक्षक दुद्धी व आईडीबीआई बैंक शाखा मैनेजर रेणुकूट को जरिए पंजीकृत डाक द्वारा पीड़ित ने किया सूचना।

दुद्धी – सोनभद्र – जितेंद्र चन्द्रवंशी / सोनप्रभात

दुद्धी सोनभद्र डीसीएफ कॉलोनी वार्ड नंबर 5 दुद्धी सोनभद्र में भगवान दास (गुरूजी) के खाता संख्या 035104000066811 से दिनांक 30 अप्रैल 2021 समय प्रातः 9:44 मिनट पर मोबाइल नंबर 9454315862 पर अज्ञात हैकर द्वारा कई चरणों में ₹47782 खाते से हैकर ने पैसे उड़ा डालें।

ज्ञात कराना है कि किसान क्रेडिट कार्ड भगवान दास द्वारा मगाया गया था, जिसे आने में विलंब को लेकर अपने परिचित से इस संदर्भ में पूछा था, उसके द्वारा बैंक हैकर का नंबर उपलब्ध कराया गया, जिस के चंगुल में फंस कर भगवान दास ने जो एलआईसी अभिकर्ता है और उपभोक्ताओं का जमा करने के लिए रखा पैसा आदि हैकर द्वारा उड़ाए जाने को लेकर मानसिक रूप से अवसाद के शिकार है और रो-रो कर उनका बुरा हाल है।

इस संदर्भ में शिकायती प्रार्थना पत्र प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी को जरिए पंजीकृत डाक द्वारा प्रेषित किया गया है साथ ही आईडीबीआई मैनेजर शाखा रेणुकूट को भी इस आशय का पत्र दिया गया है और उचित कानूनी कार्रवाई कर हैकर से पैसे दिलाए जाने की गुहार लगाई है।

जहां वैश्विक महामारी करोना के आपदा से देश जूझ रहा है वही इस प्रकार के अपराधों से व्यथित व्यक्ति मानसिक रूप से परेशान होकर झुंझलाहट में अपना संतुलन खो सकता है, उक्त प्रकरण को लेकर नगर एवं आसपास के लोगों में रोष देखा जा रहा है, कुलभूषण पांडेय एडवोकेट ने बताया कि यह गंभीर प्रकरण को लेकर कॉलोनी के रहवासी हताशा निराशा जिस का पर्दाफाश शीघ्र किया जाना नितांत आवश्यक है l

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On