February 6, 2025 1:25 PM

Menu

विजयी प्रत्याशी से प्रमाण पत्र छीनने व मारपीट के आरोप पर पुलिस ने किया चार का चालान।

बभनी- सोनभद्र-: जितेंद्र चन्द्रवंशी- सोनप्रभात

बभनी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान हुए जिला पंचायत सदस्य जरहां सीट से भाजपा समर्थित विजयी प्रत्याशी रामबिचार सिंह गोड़ से जनपद जिलाधिकारी कार्यालय से 4 मई 2021 को मिले जीत के प्रमाण पत्र को छीनने का प्रयास,गाली-गलौज, मारपीट व उनके कपड़े को फाड़ने के आरोप में रावर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने केदार नाथ पनिका व तीन अन्य आरोपियों के खिलाफ मु०अपराध संख्या 195 / 2021 के तहत भा०द०वि० की धारा 323, 504, 506 व 427 का मुकदमा पंजीकृत किया था।

जिसकी विवेचना पुलिस द्वारा की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार चारों आरोपी बीजपुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं। सवेंदनशीलता व शांतिभंग की अंदेशा को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक बीजपुर देवतानंद सिंह ने गुरुवार को ग्राम सभा जरहां निवासी केदार नाथ पनिका पुत्र स्व० छोटू पनिका व केदार नाथ पनिका के पुत्र जशवंत उर्फ पंजाबी निवासी पता उपरोक्त को गिरफ्तार कर सी०आर०पी०सी० की धारा 151 के तहत चालान कर अग्रीम कार्रवाई हेतु सम्बंधित न्यायालय में पेश किया।इसके पूर्व इसी प्रकरण में बुधवार को पुलिस ने म्योरपुर थाना क्षेत्र के खरेटिया व हाल पता एन०टी०पी०सी० कालोनी रिहंद नगर मान सिंह गोड़ पुत्र मनरूप सिंह व मानसिंह गोड़ के पुत्र विनोद सिंह को इसी धारा में चालान कर कानून के हवाले कर दिया गया।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On