March 13, 2025 4:22 AM

Menu

निरंकुश नगर पंचायत द्वारा सैनिटाइजिंग एवं फाबिंग नहीं किए जाने को लेकर फूटा गुस्सा

  •  संक्रमित लोगों के घरों,सार्वजनिक स्थानों, वार्डो में नहीं हो रहा कोई छिड़काव
  • ना कोई कंटेंटमेंट जोन, ना कहीं बांस बल्ली द्वारा बैरिकेडिंग
  • लापरवाही में अजूबा बना नगर पंचायत दुद्धी

जितेंद्र चंद्रवंशी -दुद्धी,सोनभद्र

दुद्धी, सोनभद्र – वैश्विक महामारी करोना का प्रकोप और चारों ओर मौत के मातम ने आम जनमानस को झकझोर कर रख दिया है,चारों ओर त्राहिमाम मचा है।ऐसे में जहां पुलिस प्रशासन, प्रशासनिक अधिकारी दिन रात एक कर के सरकार के निर्देश का पालन करने में लगे हैं वही निरंकुश और गैर जिम्मेदार आदर्श नगर पंचायत दुद्धी कुंभकरण की निद्रा में सो रहा है।करोना के संक्रमण सेे जूझते हुए मरीज असमय काल के मुंह में समा गए हैं और परिवारों पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है।संक्रमण का फैलाव दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है ऐसे में सरकार के द्वारा सेनीटाइज प्रतिदिन किए जाने का जिला प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने आला अधिकारी को निर्देशित किया है परंतु लापरवाह व गैर जिम्मेदार नगर पंचायत मानो अज्ञातवास में रह रहे हो, जनता का सुख-दुख जानना तो दूर सरकार द्वारा निर्देशित आदेश को ठेंगा दिखाते हुए प्रतिदिन सैनिटाइज एवं फॉर्मिंग मशीन से दवा का छिड़काव साफ सफाई की मुकम्मल व्यवस्था बे पटरी हों गई हैै।

जहां कंटेंटमेंट जोन को सील कर युद्ध स्तर पर सैनिटाइज किया जाना है वहां आपदा के समय नगर पंचायत का हाथ पर हाथ धरे बैठना आम जनमानस के पीड़ा को बढ़ा रहा है, जिससे लोग आक्रोशित होकर व्यापार मंडल के व्यापारी, पदाधिकारी, चिकित्सक फेसबुक, व्हाट्सएप द्वारा अपनी जमकर भड़ास निकाल रहे हैं, स्वतंत्र पत्रकार समिति दुद्धी जिला अधिकारी सोनभद्र उप जिलाधिकारी दुद्धी से कंटेंटमेंट जोन के नियमों का नगर पंचायत द्वारा कड़ाई से पालन कराने, नित्य नगर में सैनिटाइज साफ सफाई की मुकम्मल व्यवस्था युद्ध स्तर पर किए जाने की मांग समिति के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी, संरक्षक उपेंद्र कुमार तिवारी, सेराज खान, अमरनाथ प्रसाद, दैवी शक्ति, रवि सिंह,श्याम आग्रहरी, अजय गुप्ता, आनन्द चौबे, चंदन चौधरी एवं दुद्धी नगर के नागरिकों ने मांग किया है l

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On