February 5, 2025 2:19 PM

Menu

अवैध खननकर्ताओ का प्रकृति का दोहन धड़ल्ले से,प्रशासन मैनेज में मशगूल।

 

  • मानक को ताक पर रख नदियों का बिगड़ा स्वरूप
  • -जनकल्याणकारी योजनाये हो रही प्रभावित

जितेंद्र चन्द्रवंशी/नीतीश जायसवाल

सोनप्रभात

दुद्धी में प्रकृति के मनोरम दृश्य को शायद खननकर्ताओ की नजर लग गई है, तभी तो नेता जिम्मेंदार प्रशासन के लोग हाथ पर हाथ रखें बैठे हैं ।कुछ दिनों पूर्व माननीय विधायक द्वारा भी इस बात को प्रमुखता से उठाया गया ।नतीजा सिफर रहा,आज भी जेसीवी से खुदाई धड़ल्ले से जारी है और मानक को ताक पर रखकर खनन जारी है। ट्रेक्टर के नौसीखिया ड्राईवर धड़ल्ले से बालू ,मोरंग लेकर पैसे की घुड़दौड़ में आमजन की जान को जोखिम में डालकर रातों रात लखपति बनने की अंधी दौड़ में लगें है ।


क्या प्रशासन के जिम्मेदार लोग इसबात से अनभिज्ञ है ?

(इनसेट- सायंकाल धड़ल्ले से बालू का अवैध खनन करता ट्रैक्टर चालक)

सूत्रों की माने तो सरकार की आँखों मे धूल झोंक मैनेज का खेल धड़ल्ले से जारी है । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एडवोकेट दिनेश कुमार अग्रहरि ने कहा कि ये सरकार को खुलेआम बदनाम करने की साजिश है, खननकर्ताओं की प्रशासन के मिली भगत से खनन किया जा रहा है। दुद्धी के लोगो को 2000 से 3000 तक बालू बेचा जा रहा है। जिससे जनकल्याणकारी योजनाये प्रभावित हो रही है। पर्यावरण बचाओ संघर्ष समिति के प्रवक्ता प्रभु सिंह कुशवाहा एडवोकेट ने कहा कि प्रकृति का जमकर दोहन किया जा रहा ऐसे लोगो पर कठोर कार्यवाही हो और मैनेज करने वालो को कानून के कटघरे में खड़ा किया जाए। नवसीखिया ड्राईवरों जो जान जोखिम में डालकर गाड़ी चला रहे हैं उनको पकड़कर तत्काल कार्यवाही हो। साथ ही बिना नम्बर के धड़ल्ले से ट्रैक्टर चलाये जा रहे लोगो पर कार्यवाही हो और प्रकृति का दोहन बन्द हो।

  • सोनप्रभात लगातार प्रकृति संरक्षण सम्बन्धी मुद्दों को प्रकाश में लाता रहा है, जरूरत है तो जिम्मेदार अधिकारियों की कार्यवाही की।

डाउनलोड करें सोनप्रभात मोबाइल न्यूज एप्लिकेशन- सोनप्रभात

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On