उमेश कुमार -बभनी, सोनभद्र (सोनप्रभात)
बभनी : स्थानीय थाना क्षेत्र के बखरिहवा–रेणुकूट मुख्य मार्ग पर नधिरा गांव के पास शनिवार की दोपहर में राखड़ लदा ट्रक सड़क में बने पुलिया में साइड वाल न होने से टायर नीचे पुल की ओर धस गया और बगल में स्थित गड्ढ़े में पलट गया।
वही इस दुर्घटना से विधुत आपूर्ति भी एक पोल के क्षतिग्रस्त होकर टूटने से बाधित हो गया।
ट्रक पर मौजूद चालक अनिल कुमार निवासी मधुपुर ने बताया कि हम बीजपुर से राखड़ लादकर राजतालाब वाराणसी के लिए जा रहे थे कि अचानक नधिरा बेरियर के पहुचने से पहले ही सामने की ओर से एक ट्रक आ रही थी जिसके वजह से हम पास ले रहे थे लेकिन इस दौरान मेरे गाड़ी के बाए ओर का चक्का पुलिया वाले हिस्से में घुस बगया जिसके बाद मेरी गाड़ी विद्युत पोल को तोड़ते हुए पलट गयीं।
वही मौके पर विद्युत विभाग के सूचना पर नधिरा सबस्टेशन के एस एस ओ मनोज कुमार ने पहुंच कर विद्युत आपूर्ति में लगे पोल को क्षतिग्रस्त होने से आपूर्ति को बंद कराया।
वही स्थानीय लोगो ने दुर्घटना की सूचना बभनी थाने में दिया जिसके बाद मौके पर बभनी थाने के उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह ने दुर्घटना स्थल पहुंचकर गाड़ी चालक व खलासी को चोट चपेट की जानकारी लिया,वही इस दुर्घटना में ट्रक चालक व खलासी को मामूली हल्की चोटें आई हैं,जो अब सुरक्षित है।