उमेश कुमार -बभनी, सोनभद्र (सोनप्रभात)

बभनी । स्थानीय थाना क्षेत्र के बभनी गांव में शनिवार की रात एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर लिया। वही परिजनों की सूचना सूचना पर पहुंची बभनी पुलिस ने मृतक की शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक बृजेश रौनियार (उम्र 28 वर्ष) पुत्र रामनाथ निवासी बभनी अपने घर किसी बात से क्षुब्ध होकर परिजनों को चौराहे जाने को कहकर शनिवार की रात में अपने घर से बाहर निकला जो लगभग 10 बजे रात्री के करीबन घर के सामने महुआ के पेड़ में गमछे का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली। वही परिजनों ने जब लटकते शव को देखा तो रोना चिल्लाना शुरू कर दिया। रोना चिखना सुनकर आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गये। मृतक के पिता रामनाथ ने बताया कि वृजेश दो दिन से किसी बात को लेकर गुमसुम सा था। वह दो दिनों तक घर से बाहर नहीं निकला था जबकि घर से रोजाना कही न कही जाता था परंतु वह शनिवार को रात में लगभग साढ़े नौ बजे घर से बाहर निकला और कहा कि चौराहे पर जा रहा है। लेकिन वह बाजार न जा कर अपने घर के पास ही महुआ के पेड़ में गमछे का फंदा बनाकर जीवन लीला समाप्त कर लिया।वही उक्त युवक के मौत के बाद उसकी मां प्रभावती का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। वहीं जब पति के मौत की खबर पत्नी कविता देवी को लगी तो वह बेहोश हो गई।जिसके बाद लोग किसी तरह से मां और पत्नी को ढांढस दिलाने में पूरी दिन लगे रहे।वही बृजेश का मात्र एक ढाई साल का बच्चा था जिसके सिर से बचपन मे ही पिता का साया उठ गया। घटना की सूचना तत्काल बभनी पुलिस को दिया गया। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अभय नारायण तिवारी ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया गया है।
वही पुलिस इस संदिग्ध परिस्तिथी में आत्महत्या किया है जिसे लेकर पुलिस तफ्तीश करने में जुटी है।

Sonbhadra News Desk, a leading Hindi news platform dedicated to delivering accurate, timely, and insightful coverage of Sonbhadra and Uttar Pradesh. With a deep commitment to ethical journalism. Follow us for Sonbhadra News Today. Son Prabhat LIVE

