March 14, 2025 5:56 PM

Menu

लॉकडाउन खुलने से झारखण्ड-छत्तीसगढ़ बॉर्डर बुटबेढ़वा में रौनक

 

पप्पू यादव -विंढमगंज,सोनभद्र(सोनप्रभात)

 

 

 

विंढमगंज, सोनभद्र – झारखंड व छत्तीसगढ़ के बॉर्डर पर स्थित थाना क्षेत्र के बुटबेढवा ग्राम पंचायत में लगने वाला बाजार बीते लगभग 1 महीने के बाद कोरोना लॉक डाउन खुलने पर जहां बाजारों में रौनक लौटी है वही आज दूरभाष यंत्र से प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सोनकर ने कहा कि आप सभी ग्रामीण जनता व व्यवसाई वर्ग के लोग अपने-अपने प्रतिष्ठान व दुकान को आप के जिवकोपार्जन हेतु कोरोनावायरस के केश कम होने पर लाख डाउन को समाप्त किया गया है।

 

परंतु आप व्यवसायी व ग्राहक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे साथ ही साथ मास लगाए रखेंगे जिससे कोरोनावायरस का चैन टुट सके अगर आप लोग सरकार के द्वारा दिए गए गाइडलाइन का पालन नहीं करेंगे तो कोरोना के मरीजों की संख्या अगर बढ़ने लगी तो फिर से लाक डाऊन किया जा सकता है।

 

इसलिए आप सभी लोग गाइडलाइन का पूर्णरूपेण पालन करेंगे खुद मास्क लगाएं व ग्राहकों को भी मास्क लगने के बाद ही सामानों की खरीद बिक्री करें।

 

 

ऐसा नहीं करने वालों पर कानूनन कठोर कार्रवाई भी किया जाएगा साथ ही साथ 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच के ग्रामीण जनता आज 1 मई से लगने वाला कोरोनावायरस का टीका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विंढमगंज पर पहुंचकर लगवाए जिससे आप कोरोना महामारी के चंगुल से बच सकें और आपका आपके परिवार का समाज का गांव  कोरोना मुक्त हो सके।

 

हॉस्पिटल में टीका लगवाना नितांत जरूरी है कोरोना टीका के खिलाफ अगर किसी भी जगह या गांव में कीसी व्यक्ति के द्वारा गलत अफवाह फैलाई गई तो अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी टीका लगने से किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी बल्कि टीका लगाने के बाद कोरोनावायरस के खतरे से भी बचा जा सकता है

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On