November 22, 2024 5:46 PM

Menu

ऐसे प्रोन्नत होंगे यूपी बोर्ड Exam 2021 के परीक्षार्थी, सत्र नियमितीकरण के तहत अगली कक्षा की ऑनलाइन पढ़ाई।

 

सोनप्रभात – (UP Board Exam 2021 Update)
लेख – आशीष कुमार गुप्ता ‘अर्ष’

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा रद्द कर दी है। इस फैसले से 26,10,316 विद्यार्थियों को फायदा होगा। इसके साथ ही हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के रिजल्ट निकालने के लिए फार्मूला भी तय कर दिया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सीबीएसई परीक्षाओं को रद्द करने के बाद यूपी सरकार द्वारा इंटरमीडिएट परीक्षा रद्द करना तय माना जा रहा था। गुरुवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में इंटरमीडिएट की परीक्षा रद्द करने पर मुहर लगा दी गई।

बाद में उप मुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा ने परीक्षा रद्द करने व रिजल्ट के फार्मूले के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि माध्यमिक स्तर की सभी कक्षाओं में अब विद्यार्थी प्रोन्नत होंगे। हाईस्कूल की परीक्षा पहले ही रद्द की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की वर्ष 2021 की परीक्षा के सभी संस्थागत परीक्षार्थियों को अगली परीक्षा में अपनी इच्छा के अनुसार एक विषय में या अपने सभी विषयों की परीक्षा में शामिल होकर अपने अंकों में सुधार करने का मौका दिया जाएगा। यह अंक 2021 की हाईस्कूल या इंटरमीडिएट परीक्षा के अंक ही माने जाएंगे। सत्र नियमितीकरण के तहत अब अगली कक्षा में ऑनलाइन कक्षाएं प्रारंभ की जा सकती है और कक्षा बारहवीं के उत्तीर्ण छात्रों को उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश लेने में कठिनाई नहीं होगी। इससे पहले हाईस्कूल की परीक्षा भी रद्द की जा चुकी है। इस वर्ष हाईस्कूल में 29.94 लाख विद्यार्थी पंजीकृत थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On