March 14, 2025 5:44 PM

Menu

वृक्ष हमारे जीवन का आधार, इनसे करिये सदा ही प्यार

जितेंद्र चंद्रवंशी -दुद्धी,सोनभद्र(सोनप्रभात)

 

 

 

दुद्धी,सोनभद्र-विश्व पर्यावरण दिवस पर शनिवार 5 जून को “एल ऐंड टी कंस्ट्रक्शन,अमवार शाखा” की तरफ से बीआरसी दुद्धी परिसर एवं सटे हुए कन्या विद्यालय में लगभग 25 छायादार पौधों का रोपण किया गया। संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री रोहित सहाय ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन चक्र को संतुलित रखने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण कारक हैं।आज कोरोना काल में हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी से सबको निःशुल्क ऑक्सीजन देने वाले मानवता के अभिन्न मित्र वृक्षों का महत्व भली भाँति समझ में आ रहा है। वृक्षों के बिना जीवन की कल्पना नहीं कि जा सकती। खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री आलोक कुमार यादव ने कहा कि इस अनमोल उपहार के लिए संस्था का हार्दिक आभार एवं स्वागत है। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा भी प्रति वर्ष काफी संख्या में वृक्षारोपण कार्यक्रम निरन्तर चल रहे हैं।

वरिष्ठ शिक्षक श्री शैलेश मोहन ने कहा कि वर्तमान कोरोना काल ने सबको निःशुल्क सतत ऑक्सीजन देने वाले वृक्षों के महत्व को समझा दिया है। आगे उन्होंने बेसिक शिक्षा परिवार की ओर से संस्था का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर संस्था के सदस्यों के साथ शिक्षक संकुल मुसईराम, चंद्रेश मौर्य, अविनाश गुप्ता, पीयूष आदि उपस्थित रहे। वृक्ष की उपयोगिता मानव प्राणी समझे और सरकार पर आश्रित होने की बजाय मिलकर प्रकृति का संरक्षण जनहित में किया जाए।सच्चे अर्थों में पर्यावरण दिवस की उपयोगिता सार्थक होगी।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On