सुरेश गुप्त ‘ग्वलियरी’-विंध्यनगर(सोनप्रभात)

नवजीवन रहवासी कल्याण समिति एवं संयुक्त व्यापार मंडल के संयुक्त आयोजन में शनिवार पांच जून को नवजीवन विहार के शिवाजी कांप्लेक्स के दुर्गा मंडप में वहाँ के आसपास के रहवासियों,व्यापारियों तथा कामगारों को कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान के तहत कैंप लगाकर लोगों को टीका लगवाया गया। इस आयोजन में शिवाजी कांप्लेक्स, एमआईजी, एचआईजी ,एलआईजी तथा नवजीवन विहार बाजार एवं एनटीपीसी के कामगारों को टीका लगाया गया ।इस कैंप में 18 से 45 वर्ष के आयुवर्ग में 264 लोगों को प्रथम डोज टीका लगाकर महामारी से सुरक्षित किया गया है ।
नवजीवन रहवासी कल्याण समिति और संयुक्त व्यापार मंडल द्वारा स्थानीय स्तर पर कैंप लगाकर टीका लगाकर लोगों को लाभान्वित कराने के पीछे मूल उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को महामारी से सुरक्षित करना तथा आम जनमानस में फैले तरह तरह के भ्रम और अफवाहों को दूर कर महामारी के रोकथाम के लिए किए जा रहे सरकारी प्रयास को बढ़ावा देना है।
नवजीवन बिहार रहवासी कल्याण समिति के संरक्षक श्री आर एस बघेल ने कैंप में पहुँचकर व्यवस्थाओं और ऐतिहातों का जायजा लिया तथा वहाँ उपस्थित लोगों को टीका लगवा कर अपने आपको, परिवार और समाज को सुरक्षित करने की समझाइस दी समिति की ओर से डाॅक्टर ए के दुबे ने भी लोगों को समझाते हुए बताया कि किसी भी तरह के बहकावे और अफवाहों से दूर रहें ,टीका पूरी तरह से सुरक्षित और महामारी से बचाव के लिए पूरी तरह प्रभावी है ।समिति की ओर से आर के सिंह, समीर सिंह, सत्यनारायण बंसल, ए के सिंह ,एस डी गर्ग,डी के गोयल,ओ पी बंसल ,कशिश बंसल,आर बी सिंह, शत्रुघ्न सिंह, व्यापारिक सदस्य राजेश सोनी, भूपेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने पंजीयन एवं व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी संभालते हुए सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक वैक्सीनेशन को क्रियान्वित कराया ।वहीं संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजाराम केशरी ने व्यवस्था से लेकर प्रचार प्रसार के लिए पूरा सहयोग कर सबको प्रेरित किया ।महामारी के रोकथाम तथा संक्रमण के प्रसार को रोकने के प्रयास में ऐसे कैंप विभिन्न स्थलों में आगे भी सतत जारी रहेगा।
टीकाकरण अधिकारी राहुल सिंह के दिशा निर्देशन में समाजसेवी शीला साहू के द्वारा जिन लोगों को रजिस्ट्रेशन करना नहीं आता था उनका स्थल पर ही रजिस्ट्रेशन किया गया, जिला अस्पताल से ड्यूटी कार्य में लगे सी एच ओ श्रीमती अर्चना सिंह के द्वारा अपने रिकॉर्ड में रजिस्ट्रेशन करते हुए ए एन एम श्रीमती विमला सिंह के द्वारा 264 लोगों को वैक्सीन लगाया गया। अंत में लगे सभी तीनों लोगों को
साल से फल देकर संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री राजाराम केसरी के द्वारा सम्मानित किया गया।
वैक्सीनेशन का कार्यक्रम लगभग 4:00 बजे समाप्त हो गया वैक्सीन की उपलब्धता नहीं होने के कारण बहुत से लोग निराश होकर वापस चले गए।
संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री राजाराम केसरी के निर्देशानुसार 2 दिन पहले व्यापारी ,राजेश सोनी ,भूपेंद्र कुमार श्रीवास्तव एवं एस एन बंसल के द्वारा लगभग 100 लोगों का नाम चिन्हित किया गया था जिसके वजह से काफी लोगों को वैक्सीन का डोज लगाया जा सके।

Sonbhadra News Desk, a leading Hindi news platform dedicated to delivering accurate, timely, and insightful coverage of Sonbhadra and Uttar Pradesh. With a deep commitment to ethical journalism. Follow us for Sonbhadra News Today. Son Prabhat LIVE

