March 14, 2025 8:40 PM

Menu

विंढमगंज पुलिस ने नक्सली संचरण गतिविधियों की रोक थाम हेतु जंगलों में सघन कांबिंग करते हुए ग्रामीणों को भी किया जागरूक

पप्पू यादव -विंढमगंज,सोनभद्र(सोनप्रभात)

 

 

विंढमगंज,सोनभद्र -स्थानीय थाना क्षेत्र के बुटबेढवा व सलैयाडीह में आज पुलिस अधीक्षक के निर्देश में विंढमगंज थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सोनकर ने जंगल व पहाड़ों में सघन कांबिंग किया इस दौरान गांव स्तर पर मिलने वाले ग्रामीणों को रोक कर इलाके में दूसरे जगहों से आने वाले संदिग्ध लोग के बारे में जानकारी एकत्रित करते रहे तथा ग्रामीणों को कहा कि आप सभी गांव के लोग गांव में आपसी सौहार्द बिगाड़ने वाले लोग ,अमन चैन में खलल डालने वाले लोग तथा नक्सली मूवमेंट पैदा करने वाले लोग अगर दिखाई दे या इस तरह की बात आप लोगों को समझ में आए तो तत्काल गांव में रह रहे चौकीदार होमगार्ड के माध्यम से हमारे तक सूचित करें ताकि आप लोगों के द्वारा मेहनत मजदूरी करके खुशहाल जीविकोपार्जन करने में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो सकेे।

साथ ही साथ वर्तमान समय में कोरोना से जहां पूरा विश्व जल रहा है इसे रोकथाम के लिए सरकार के द्वारा चलाए जा रहे टीकाकरण में आप सभी लोग अपनी सहभागिता दर्ज कराएं और खुद टीका लगवाए साथ ही साथ अपने पास पड़ोस के लोग व गांव के लोगों को भी टीका लगवाने के लिए प्रेरित करके टीका लगवाए गांव में अगर कोई टीका के खिलाफ गलत अफवाह फैलाता है तो उसे कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी आप सभी ग्रामीण कोरोना से बचने के लिए सरकार के द्वारा दिए गए गाइडलाइन का पालन करेंगे तथा घर से निकलने के बाद 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी लगाना ही है अगर आप बिना मास्क लगाए पकड़े जाते हैं तो तत्काल जुर्माना लगाया जाएगा आप सभी लोग टीकाकरण अवश्य करवा लें पुलिस आप लोगों के लिए ही समय-समय पर गांव में कांबिंग करके आपका व आपके गांव की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है आप सभी ग्रामीण भाई व पुलिस के बीच जो मधुर संबंध आपसी समरसता का भाव बना हुआ है उसको बनाए रखिए तथा आपके हर दुखों में पुलिस हर वक्त तैयार रहेगी।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On