March 15, 2025 2:25 AM

Menu

आदिवासियों को अपने संगठन द्वारा संघर्ष कर अपने अधिकारों के लिए लड़ना होगा – बबई मरकाम

जितेंद्र चंद्रवंशी -दुद्धी,सोनभद्र(सोनप्रभात

 

 

 

दुद्धी,सोनभद्र- तहसील अंतर्गत गत दिनों को बलियरी समुदाय भवन में आदिवासी अधिकार मंच की बैठक में पिछली कारवाई को सुनाते हुए मीटिंग 11 बजे शुरू किया गया। आदिवासियों को स्वयं अपने संगठन के दम पर संघर्ष करना होगा। यदि आदिवासी समाज अपेक्षा करते होंगे की कोई सरकार आसानी से आदिवासियों की समस्या सुने ? तो सरकारें सभी वोट लेने के बाद जनता की अनदेखी कर देती हैं, इसलिए हम सभी को संगठन के माध्यम से गम्भीर समस्या जैसे की पांचवी, छठवीं व आठवी अनुसूचित लागू कराना, धारा 20 की आवंटन मलिकाना हक दिलाना, इत्यादि मांगों को लेकर आदिवासियों को जन आंदोलन करना होगा तभी तभी हम हक हकूक की लड़ाई लड़ पाएंगे, अभी तक जितने भी प्रतिनिधि बने हैं सब अपना अपना देख रहे हैं कोई आदिवासियों का सहयोग नहीं कर रहा है।

अब बड़े प्रतिनिधियों को हटा कर नए तरीके और सही रूप से आदिवासी अधिकार मंच का संगठन किया जा रहा हैं।

 

बबई मरकाम, रमाशंकर सिंह, रामनारायण सिंह सोयमा, शीला मरावी गोंड, अमर सिंह मरावी (पूर्व प्रधान बैरखड़), परमेश्वर सिंह आयाम, श्रीराम रौनियार, देवशाय उरेती, उमेश कुमार (प्रधान बलियरी), दीवान सिंह,राम प्रसाद पनिका (बाबा जी), अनंत राम नेताम, हरिकेश्वर सिंह आयाम, जगनारायण जी, हीरा लाल ओइका, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On