March 13, 2025 2:20 PM

Menu

सोनभद्र- जरहां जिला पंचायत सदस्य शादी में जाने के बाद हुए थे लापता, गुमशुदगी के तहरीर के बाद वीडियो आयी सामने लिखा हुआ पत्र पढ़कर बोले सुरक्षित हूँ, देखें पूरा मामला।

  • – “लापता जिला पंचायत सदस्य” का वीडियो सामने आने से गहराया रहस्य,जांच में जुटी पुलिस।

सोनभद्र – सोनप्रभात
आशीष गुप्ता/ उमेश कुमार

सोनभद्र। 25 जून से लापता भाजपा समर्थित जरहा जिला पंचायत सदस्य रामविचार गोंड़ के मामले ने मंगलवार को एक वायरल वीडियो सामने आने से अचानक नाटकीय मोड़ ले लिया।

  • क्या है पूरा मामला –

भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य जरहां रामविचार गोंड़ के पुत्र द्वारा बीजपुर थाने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।जिसमें बताया गया कि सिंगरौली शादी में शामिल होने 25 जून 2021 को गए रामविचार गोंड़ घर वापस नही आये। जिसके बाद 28 जून को बीजपुर पुलिस ने प्रेस नोट जारी किया।

  • बीजपुर पुलिस के प्रेस नोट के बाद एक वीडियो आया सामने- (पत्र पढ़कर बोलते दिखे जिला पंचायत सदस्य)

वायरल हुए उनके एक वीडियो में रामविचार द्वारा खुद के मर्जी से दर्शन पूजन के लिए बाहर जाने की बात बताई गई है। उधर, पुलिस वायरल वीडियो का सच जानने और कहां से वीडियो आया? जानकारी जुटाने में लगी हुई है।

“बीते दिन शाम चार बजे के करीब वायरल हुए एक वीडियो में रामविचार एक मोबाइल की दुकान पर हाथ मिले कागज को पढ़ते हुए दिख रहे हैं। बोल रहे हैं कि मैं दर्शन पूजन के लिए स्वयं की मर्जी से आया हूं। मुझे जबरदस्ती नहीं लाया गया है। मेरे परिवार को परेशान न किया जाए।”

वीडियो कहां की है? वह कहां दर्शन पूजन करने गए हैं? इसका जिक्र वीडियो में नहीं है। वीडियो कहां बनाया गया है। इसकी भी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। उधर, जिला पंचायत सदस्य की तलाश में जुटी पुलिस वीडियो आने के बाद तेजी से सक्रिय हो गई है। वीडियो कहां से और किसके जरिए आया। इसकी जानकारी जुटाने का काम तेज कर दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ जिला पंचायत सदस्यों के घरों पर भी नजर रखने का काम शुरू कर दिया गया है। बताते चलें कि 3 दिन पूर्व जिला पंचायत सदस्य जरहा राम विचार गोंड के रहस्यमय ढंग से लापता होने से हड़कम्प मच गया था। उनके पुत्र शिवलाल की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। तहरीर में अवगत कराया गया था कि वह 25 जून 2021 को सिंगरैली बारात करने गए थे, तब से गायब हैं। सोमवार को इसको लेकर बीजपुर पुलिस की तरफ से एक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की गई और मंगलवार को एक भाजपा कार्यकर्ता को थाने बुलाकर पूछताछ भी की गई। हालांकि अभी तक रामविचार पुलिस के सामने नहीं आए हैं। इसलिए पुलिस यह मान कर चल रही है कि पुलिस को गुमराह करने के लिए किसी ने इस वीडियो को बनवाकर वायरल करवाया है।

प्रकरण को जिला पंचायत चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि दूसरा खेमा रामविचार के लापता होने या उनके वीडियो वायरल होने से अपने को अनभिज्ञ बता रहा है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On