November 22, 2024 3:10 PM

Menu

रामनवमी में एकम की जुलूस बाजार में नहीं आएगी, नवमी के जुलुस को लेकर होगी अगली बैठक।

  • जितेंद्र चन्द्रवंशी

     सोनप्रभात-दुद्धी/सोनभद्र

दुद्धी।स्थानीय कोतवाली में उपजिलाधिकारी सुशील कुमार यादव व पुलिस क्षेत्राधिकारी संजय वर्मा के संयुक्त अध्यक्षता में रामनवमी त्यौहार को लेकर एक आवश्यक अल्पावधि बैठक आहूत की गई।जिसमें जेवीएस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि देश में फ़ैल रहे कोरोना जैसे महामारी को देखते हुए रामनवमी के एकम का जुलूस बाजार में नहीं आएगी।सभी अपने अपने अखाड़े का पूजन वहीं अपने गांव में अखाड़े पर करेंगे।रहीं बात रामनवमी के 2 अप्रैल की जुलूस की तो उसे आगामी निर्धारित तारीख की बैठक में निर्णय लिया जाएगा।अगर महामारी को लेकर स्थितियां ठीक रही तो ठीक है नहीं तो उसी के अनुसार निर्णय लिया जायेगा कि क्या करना है।हमारा संगठन समाज और देश के साथ है।नवमी में मंदिरों में पूजा और दर्शन के लिए सुरक्षा के दृष्टि से भीड़ भाड़ नहीं होगी ,श्रद्धालु क्रम से मंदिरों में प्रवेश करेंगे और पूजन अर्चन कर जाएंगे।इसके बाद अधिकारियों ने भी अपने सुझाव संभ्रांत जनों को दिए ।इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि , कन्हैया अग्रहरि , सुरेंद्र अग्रहरि , सुरेंद्र गुप्ता,गोपाल रिटेलर,दीपक जौहरी,आलोक अग्रहरि,कृपा शंकर ,राफ़े खान ,मेराज अहमद के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।

 

सोनप्रभात न्यूज मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करें-

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On