March 13, 2025 10:39 AM

Menu

एनसीएल के मीटिंग हॉल में उप जिला अधिकारी ने की जनसुनवाई

जितेंद्र चंद्रवंशी -दुद्धी, सोनभद्र (सोनप्रभात)

 

 

 

 

 

 

 

  • 👉एनसीएल खड़िया वर्क फाल में ग्रामीणों द्वारा रुकावट पर एन सी एल के मुख्य महाप्रबंधक, प्रदूषण अधिकारी के बीच लगा जनसुनवाई
  • 👉प्रदूषण प्रभावित लोगों के पुनर्वास सीएसआर फंड से कायाकल्प पर उच्चाधिकारियों से हुई चर्चा
  • 👉एनसीएल के बिना अधिग्रहण के पुनर्वास में अधिकारियों ने जताई असमर्थता
  • 👉प्रदूषण व अन्य पर्यावरण से संबंधित रिपोर्ट आईआईटी से लेने का एसडीएम ने दिया निर्देश

 

 

 

 

 

दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत औद्योगिक बाहुल्य क्षेत्र में नई बस्ती के द्वार वार्फ फाल निर्माण में ग्रामीणों द्वाराआज एनसीएल खड़िया के मीटिंग हाल में रुकावट के संबंध में उप जिलाधिकारी रमेश कुमार के नेतृत्व में एनसीएल खड़िया के मुख्य महाप्रबंधक, क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी श्री राधे श्याम,थाना प्रभारी शक्तिनगर तथा एनसीएल के सभी अधिकारियों, सम्मानित जनप्रतिनिधियों तथा नाई बस्ती के वासियों के साथ जनसुनवाई का कार्यक्रम एनसीएल खड़िया के मीटिंग हॉल में आयोजित किया गया।

 

इस संबंध में जनप्रतिनिधियों तथा स्थानीय लोगों द्वारा वार्फ़फ़ाल से उड़ने वाले धूल तथा प्रदूषण के बारे में अपनी चिंता जताई तथा इस बस्ती को अन्य जगह स्थापित करने अथवा वार्फ़ फॉल को अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग उठाई और यह भी आरोप लगाया कि एनसीएल द्वारा अपने सीएसआर के मद से इस बस्ती का कोई ध्यान नहीं रखा जाता है । बस्ती को अन्यत्र शिफ्टिंग के बिंदु पर एनसीएल ने बिना अधिग्रहण पुनर्वास के लिए असमर्थता जताई ।जन सुनवाई के बाद सभी अधिकारियों के साथ वार्फ़ फ़ाल के स्थान का निरीक्षण किया गया ।वहां पर भी जनता की बात को सुना गया मौके का निरीक्षण किया गया तथा सभी की बातों को सुनते हुए एनसीएल खड़िया के अधिकारियों को यह निर्देशित किया गया इस के संबंध में प्रदूषण और अन्य पर्यावरण प्रावधानों के तहत किसी आईआईटी से रिपोर्ट ले लिया जाय तथा उसी के अनुसार निर्माण कराया जाय तथा जन कल्याण हेतु नई बस्ती के लोगों की समस्याओं को देखते हुए सीएसआर के तहत ज्यादा से ज्यादा सुख सुविधाओं पर ध्यान दिया जाए। इस संबंध में सभी जनप्रतिनिधियों तथा एनसीएल प्रबंधन द्वारा मंगलवार को 2:00 बजे आपस में बैठकर विचार करने के लिए कहा गया है जिससे कि जनता के बात को ध्यान में रखते हुए वार्फ़ फ़ाल के निर्माण के लिए निर्णय लिया जा सके।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On