gtag('config', 'UA-178504858-1'); ब्लॉक प्रमुख चुनाव -: राज्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा प्रदेश में क्षेत्र पंचायत प्रमुखों के चुनाव के तिथि का ऐलान। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचारराजनैतिक खबरें

ब्लॉक प्रमुख चुनाव -: राज्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा प्रदेश में क्षेत्र पंचायत प्रमुखों के चुनाव के तिथि का ऐलान।

Story Highlights

  • Block Pramukh Election -: Announcement of date of election of Kshetra Panchayat chiefs in the state by the State Election Commissioner.
  • 👉चुनावी हलचल हुई तेज, गोंडा जिला को छोड़कर सभी जिले में होंगे निम्न तिथि को चुनाव।
  • 👉8 जुलाई 2021 को प्रातः 11:00 से 3:00 तक नाम निर्देशन व दोपहर 3:00 बजे से कार्य समाप्ति तक निर्देशन पत्रों की समीक्षा।
  • 👉नाम वापसी दिनांक 9 जुलाई 2021 पूर्वाहन 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक।
  • 👉 मतदान 10 जुलाई 2021 अपराहन 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक।
  • 👉मतगणना 10 जुलाई 2021 को, दोपहर 3:00 बजे से परिणाम तक।

सोनभद्र – सोनप्रभात
जितेंद्र चंद्रवंशी/ आशीष गुप्ता

सोनभद्र। राज्य निर्वाचन आयुक्त उत्तर प्रदेश माननीय मनोज कुमार के पत्र संख्या 4163/राoनिoआo-3/पंoनिo/53-21/2021 दिनांक 5 जुलाई 2021 अधिसूचना के सापेक्ष जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरी निकाय) प्रमुख क्षेत्र पंचायतों के निर्वाचन में निर्वाचन अधिकारी की हैसियत से प्रमुख स्थान पद के आरक्षण के संदर्भ में विवरण देते हुए उत्तर प्रदेश क्षेत्र पंचायत नियमावली 1994 के नियम 6(2) के तहत नियमावली में निर्धारित प्रपत्र 1 में सार्वजनिक सूचना हिंदी में 5 जुलाई को निर्गत करने का एक प्रति डाक द्वारा क्षेत्र पंचायत सदस्यों को अग्रिम ज्ञात पते पर भेजने का निर्देश दिया गया है।

मीडिया द्वारा विज्ञप्ति कराए जाने, व सरकारी संस्थाओं के सूचना पट्ट पर प्रचार प्रसार किए जाने का भी आदेश निर्देश दिया गया है, राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के बाद चुनावी हलचल तेज हो गई है, चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर धारा 144 लागू है, राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार शांति और सौहार्द पूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न हो और मजबूत लोकतंत्र की स्थापना में अपना योगदान दें l

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close