December 23, 2024 8:27 PM

Menu

मोबाइल टावर से बैटरी चुराने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश एक अभियुक्त गिरफ्तार।

डाला संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरि- सोन प्रभात

डाला सोनभद्र चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत के पनारी टोला में बीते शनिवार की रात्रि मोबाइल टावर से 24 बैटरी चोरी करने के मामले में मंगलवार को पुलिस ने खुलासा कर ही दिया चोरी करने वाले में से एक गेग को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के पास से चोरी की 24 आदद बैटरी एक आदद अवैध तमंचा 315 बोर एक अदा जिंदा कारतूस एक आदद खोखा कारतूस भी बरामद किया गया थाना चोपन प्रभारी नवीन कुमार तिवारी, उपनिरीक्षक राज नारायण यादव, एवं डाला चौकी प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर, अपनी टीम के अन्य सदस्यों के साथ रोकथाम जुर्म एवं अपराधी की तलाश में थाना चोपन क्षेत्र अंतर्गत गुरमुरा चौराहे पर मौजूद थे कि मुखबिर के द्वारा सूचना मिली बताया गया कि मोबाइल टावर से बैटरी चोरी करने वाले चोर की गाड़ी हाईवे से भवानी कटरिया गाँव जाने वाली रोड पर जंगल में खड़ी है।

इस सूचना पर संयुक्त टीम मौके पर पहुंची कि पुलिस को देख कर मौके से भागने लगे इसी दौरान गिरोह का एक सदस्य पुलिस टीम के उपर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। पुलिस टीम पर फायर करने वाले व्यक्ति को सोमवार की शाम लगभग 7:00 बजे पकड़ लिया गया।  गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम गिरीश कुमार वर्मा पुत्र परमानंद वर्मा निवासी उन्नाव गेट बाहर 419 111 थाना कोतवाली जनपद झांसी बताया तलाशी के दौरान वक्त अभियुक्त के पास से एक तमंचा 315 बोर एक अदा जिंदा कारतूस एक खोखा कारतूस बरामद किया गया वहीं बगल में खड़ी टाटा सूमो वाहन संख्या यूपी 70 AF 8768 की तलाशी ली गई तो उसमें रखी 24 इंडस टावर कंपनी की बैटरी एवं घटना मैं पर आदत कीपैड छोटा मोबाइल बरामद हुआ अभियुक्त ने बताया कि दिनांक 04 /07/ 2021 की रात में बगल के टावर से बैटरी चोरी किए थे एवं मोबाइल के बारे में बताया कि इस मोबाइल का प्रयोग करके घटना कार्य करते हैं।

वही भागे हुए व्यक्ति के संबंध में बताया कि सुनील पुत्र जितेंद्र भाई आदिवासी हरिलाल घटना को अंजाम देने के शामिल थे बताया कि इससे पहले हम लोग इसी जनपद में कुरावर में तथा जनपद महोबा कबरई थाना क्षेत्र में टावर से बैटरी चोरी किए थे जनपद वाराणसी बड़ागांव थाना करमा सोनभद्र की मामले में जेल काट चुके हैं पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त का धारा 379, 307, 3/25, आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दिया।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On