March 13, 2025 2:30 PM

Menu

सरकार के पहल पर दुद्धी विधायक हरिराम चेरो ने आकाशीय बिजली से मृतक हुए के परिजनों को दैवीय आपदा कोष से लाभान्वित का प्रमाण पत्र दिया।

  • 👉 चार चार लाख रुपए दैवी राहत आपदा कोष से मृतक के परिजनों को भेजा गया है।
  • क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो ने उपजिलाधिकारी को तडित चालक यंत्र ग्रामीण अंचलों में लगाए जाने हेतु शासन को रिपोर्ट प्रेषित करने का दिया निर्देश। 
  • 👉 दुद्धी उपजिलधिकारी ने दैवीय आपदा के पीड़ितो को आधार कार्ड, बैंक पासबुक लेकर  राजस्व विभाग को समय से अवगत कराने का किया आह्वान।  

दुद्धी – सोनभद्र
जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र तहसील सभागार में मुख्य अतिथि दुद्धी विधायक हरिराम चेरो के कर कमलों के द्वारा दैवीय आपदा प्रमाण पत्र मृतक आश्रित के परिजनों को सौंपा गया।

सौंपते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त कर लोकप्रिय विधायक हरिराम चेरो ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा विषम परिस्थितियों में अकस्मात हुए जनहानि की भरपाई तो कभी नहीं की जा सकती परंतु आगे का जीवनयापन करने हेतु परिजनों का एक अंश मात्र सहयोग राशि है, तड़ित चालक यंत्र लगाए जाने जिससे जनधन की हानि होने से रोके जाने के संदर्भ में रिपोर्ट शासन को प्रेषित किए जाने का निर्देश उप जिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार को दिया, और बिचौलियों से सावधान रहने के लिए मृतक आश्रितों को कहा कि किसी के बहकावे में ना आए रुपए का परिवार के उत्थान में उपयोग करें।

 

उप जिलाधिकारी रमेश कुमार ने कहा कि अकाशीय बिजली, सर्पदंश, जंगली जानवरों के हमले से मृतक, नदी नाले में डूब कर मृतक व्यक्तियों के आश्रितों को दैवीय राहत आपदा राहत कोष से लाभ लेने के लिए आधार कार्ड, बैंक पासबुक, लेकर समय से राजस्व विभाग को सूचित करें। जिससे शासन की मंशा के अनुरूप 24 घंटे के भीतर मृतक के आश्रितों को राहत राशि का लाभ प्रदान कराया जा सके l मीडिया द्वारा तीव्र गति से समाचार कवरेज कर शासन को अवगत कराने के लिए आभार जताया l इस मौके पर दर्जनों लाभार्थी सहित राजस्व कर्मी उपस्थित रहे l

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On