March 14, 2025 1:41 AM

Menu

बहुजन समाज पार्टी विधानसभा दुद्धी का बूथ स्तर बैठक संपन्न, पार्टी कार्यकर्ताओं ने बनाई रणनीती।

उमेश कुमार -बभनी, सोनभद्र (सोनप्रभात)

 

 

 

बभनी । बहुजन समाज पार्टी दुद्धी विधानसभा की सेक्टर स्तरीय समीक्षा बैठक नधिरा सेक्टर में संपन्न हुई जिसमें बूथ का गठन किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पधारे पूर्व जिला कार्यकारिणी सदस्य राजू गुप्ता जी एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में पधारे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष देवसाय गोंड जी एवं कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला सचिव रामनंदन भास्कर ने किया।

जिसमें मुख्य रुप से अमर सिंह गौड़ को बुथ अध्यक्ष बनाया गया एवं राकेश कुमार को बुथ उपाध्यक्ष बनाया गया एवं बुथ सचिव की जिम्मेदारी रामवृक्ष मराई को दिया गया उस सेक्टर के सचिव रामेश्वर भारती जी एवं छापर सेक्टर के सेक्टर सचिव वीरेंद्र भारती जी को बुथ गठन की जिम्मेदारी दी गई कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सेक्टर अध्यक्ष रामब्रिज भारती ने कहा कि बसपा सरकार में सर्व समाज का कल्याण निहित है। साथ ही हम सभी के बीच बड़े भाई राजू गुप्ता जी का आगमन व सानिध्य मिला जिसके हम सभी लोग आभारी है,जिसमे हम सभी को मिलकर बहन कुमारी मायावती जी को पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया गया जिसे पुरा करना हम सभी का लक्ष्य होगा,

वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने संबोधित करते हुए कहा कि महंगाई चरम पर है पेट्रोल डीजल के दाम दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं सरसों का तेल ₹200 लीटर बिक रहा है चारों तरफ अराजकता का माहौल है इसलिए बसपा सरकार को लाना बहुत जरूरी है सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की तर्ज पर बसपा सरकार चलती है उसमें महामाया पेंशन, गरीब लड़कियों की शादी के लिए अनुदान समेत कई योजनाएं दिया जाता है।

 

इस दौरान ब्रिजमोहन, वीरेंद्र कुमार , सेक्टर सचिव मोहन लाल पनिका , सुरेंद्र कुमार , फुल साय उरेती , सूरत लाल मराई , जगदीश, अमर सिंह, श्याम लाल , धुरन सिंह गौड़ , समेत अन्य कई लोग मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On