जितेंद्र चंद्रवंशी -दुद्धी, सोनभद्र (सोनभद्र)
- 👉धार्मिक स्थलों पर 5 से अधिक लोग नहीं हो सकेंगे शामिल
- 👉 बिजली,पानी,साफ-सफाई आवारा पशुओं की रोकथाम पर संबंधित को कड़ा निर्देश
दुद्धी सोनभद्र कोतवाली अंतर्गत आज में आज उप जिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार व पुलिस क्षेत्राधिकारी राम आशीष यादव ने बकरीद का त्यौहार मनाए जाने संदर्भित शासन के गाइड लाइन के तहत बैठक ली और त्यौहार मनाए जाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
शासन की मंशा के अनुरूप विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से त्यौहार में प्रदान कराए जाने साफ सफाई की मुकम्मल व्यवस्था नगर पंचायत द्वारा कराए जाने, आवारा पशुओं, जानवरों ( सूअर ) आदि की छुट्टा घूमे जाने पर पाबंदी लगाए जाने तथा इसके सहित किसी भी प्रकार की दिक्कत आने पर प्रशासन को अविलंब सूचित करने की सलाह दी।
इस मौके पर नवागत एसडीओ तीर्थराज, नगर अध्यक्ष राज कुमार अग्रहरि,अधिशासी अधिकारी भारत सिंह, जामा मस्जिद के फतेह मोहम्मद खान, मेराज अहमद, व्यापार मंडल अध्यक्ष अच्छेवर नाथ आदि सहित प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी पंकज कुमार सिंह मौके पर मौजूद रहे l