वेदव्यास सिंह मौर्य -सोनभद्र(सोनप्रभात)
सोनभद्र-18 जुलाई रविवार को सोनभद्र मे पुलिस और एसओजी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक 10 चक्का ट्रक से 3 कुंटल 19 किलो गांजा बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है । पकड़े गए गांजे की कीमत लगभग 32 लाख रूपए बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि यह गांजे की खेप उड़ीसा से सोनभद्र के रास्ते उत्तर प्रदेश के आगरा में जा रही थी जिसे मुखबिर की सूचना पर छपका पावर हाउस के पास से पकड़ लिया गया। पुलिस अधीक्षक ने पकड़ने वाली टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देकर पुरस्कृत किया।
बाइट- विनोद सिंह(एडिशनल एसपी सोनभद्र)-
पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों के व्यापार को रोकने के लिए और तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए चलाए जा रहे अभियान में आज सोनभद्र के रावर्टसगंज कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी । एडिशनल एसपी विनोद कुमार सिंह ने रावट्सगंज कोतवाली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक 10 चक्का ट्रक से 3 कुंटल 19 किलो गांजा बरामद कर मौके से दो तस्कर जीतू ठाकुर निवासी भागलपुर जनपद आगरा तथा रिजवान निवासी बोदला जिला आगरा को गिरफ्तार किया है पकड़े गए गांजे की कीमत लगभग 32 लाख रुपए बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार यह गांजा उड़ीसा से तस्करों द्वारा सोनभद्र के रास्ते उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में ले जाया जा रहा था जिसे मुखबिर की सूचना पर वाराणसी शक्तिनगर मार्ग के छपका पावर हाउस के पास से घेरा बंदी कर पकड़ लिया गया। पुलिस अधीक्षक ने तस्करों को पकड़ने वाली टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देकर पुरस्कृत किया है ।