February 6, 2025 2:02 AM

Menu

मिलनसार, हरदिल अजीज, जिंदादिल रजिस्ट्रेशन असिस्टेंट राजेश सक्सेना का कन्नौज स्तांतरण पर भावपूर्ण विदाई अधिवक्ताओं द्वारा दी गई।

👉मैं इस काबिल न था सरताज बना दिया आपने – राजेश सक्सेना।

👉 हर कोई अपने रजिस्ट्रेशन असिस्टेंट की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते नहीं थक रहे थे।

दुद्धी – सोनभद्र – जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र रजिस्ट्री विभाग के रजिस्ट्रेशन असिस्टेंट पद पर 3 वर्ष 3 माह का कार्यकाल पूरा कर चुके हर दिल अजीज, मिलनसार, खुश्दिल मिजाज राजेश सक्सेना का कन्नौज स्तांतरण पर अधिवक्ताओं के द्वारा फूल माला पहनाकर भाव पूर्वक विदाई दी गई।

सम्मान से भावविभोर रजिस्ट्रेशन असिस्टेंट को शायद दुद्धी के जनमानस से इतना गहरा लगाव कब हो गया उन्हें भी ये मालूम न था, आज जब सैकड़ों की संख्या में क्या जूनियर,क्या सीनियर विद्वान अधिवक्ताओं , सफाई कर्मी, चपरासी से लेकर अन्य स्टाफ तक जिस आत्मीयता के साथ लोगों ने सम्मानित किया, यह वास्तव में अविस्मरणीय पल सक्सेना जी के लिए रहा, परंतु अतिथि देवो भवः की सनातन परंपरा का पालन करना मानो दुद्धी के रगों में रवानी बनकर अविरल बहता हो का आत्मिक एहसास विदाई समारोह ने कराया, भावुक पलों के बीच सक्सेना जी ने स्वरचित रचना — ” आपका प्यार दुलार लिए जाता हूं, आपको दिल में बसा के लिए जाता हूं, कुछ देर तलक ही सही , फिर भी ठहरी रहेगी आप की खुशबू, का एहसास लिए जा रहा हूं, मैं इस काबिल ना था सरताज बना दिया आपने, बस इस याद को सपनों की माला में पिरो दिए जाता हूं, आप का प्यार दुलार लिए जाता हूं 2 ——” राजेश सक्सेना।

ज्ञात कराना है कि दुद्धी के सड़कों पर अपनी मुस्कुराहट और जिंदादिली की खुशबू सदा बिखेरने वाले आत्मिक सभी से लगाव रखने वाले श्री राजेश कुमार सक्सेना के आचरण कार्य व्यवहार की मुक्त कंठ से प्रशंसा वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार अग्रहरि, दुद्धी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश नाथ गुप्त, कुलभूषण पांडेय एडवोकेट, रामपाल जौहरी, कल्याण निधि अध्यक्ष अशोक कुमार,प्रभु सिंह कुशवाहा, विष्णु कांत तिवारी,विजय कुमार अग्रहरी, शेषनाथ अग्रहरि, देवी शरण अग्रहरी, महेंद्र कुमार जयसवाल, सत्यनारायण गुप्ता , सत्यनारायण यादव, आशीष कुमार गुप्ता,राकेश कुमार, राम सागर, जवाहर लाल उर्फ पिंटू, स्वतंत्र पत्रकार समिति अध्यक्ष जितेंद्र चंद्रवंशी, चप्पू जी, संतोष कुमार, रामगोपाल ,सौरभ, आशीष कुमार, आदि द्वारा कार्यशैली की प्रशंसा किया गया, सैकड़ों लोगों ने हृदय की असीम गहराइयों से माल्यार्पण कर विदा रजिस्ट्रेशन असिस्टेंट का किया गया l यह अन्य अधिकारियों के लिए भी शानदार आदर्श अपने कार्य पद्धति का अमिट छाप छोड़ गए, जाते जाते अगस्त में सपरिवार मिलने का वादा कर गए राजेश सक्सेना l

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On