November 22, 2024 5:43 PM

Menu

सर्किट हाउस में अपना दल एस मिशन 2022 का “वन बूथ-टेन यूथ का लक्ष्य पर संगठनात्मक कार्यों की समीक्षा हुई।

दुद्धी – सोनभद्र – जितेंद्र चंद्रवंशी – सोनप्रभात

  • 👉उद्योग व वाणिज्य राज्य मंत्री भारत सरकार अनुप्रिया पटेल के द्वारा किए गए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना होगा।
  • 👉15 अगस्त तक बूथ स्तर तक की कमेटी का गठन करने का निर्देश।
  • 👉प्रतापगढ़ में राजकीय मेडिकल कॉलेज का नामकरण डॉ. सोनेलाल के नाम पर करने के लिए पीएम-सीएम का जताया गया आभार।


राबर्ट्सगंज सोनभद्र में आज 26 जुलाई क़ो मिशन 2022 के मद्देनजर अपना दल एस हर बूथ पर कम से कम 10 सक्रिय कार्यकर्ता तैयार कर संगठन का कार्य सक्रिय रुप से करने पर रणनीति बनी । इसके लिए सोमवार को पूर्वी जोन के प्रभारी राष्ट्रीय सचिव राघवेंद्र प्रताप सिंह की मौजूदगी में स्थानीय सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक की गई। बैठक में जिले भर से जोन स्तर तक के पदाधिकारी उपस्थित रहे।


राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि विधानसभा चुनाव बिल्कुल करीब है जिसके लिए कार्यकर्ताओं को जी जान से जुट जाना है। उन्होंने जिला, विधानसभा और जोन के पदाधिकारियों से कहा कि 15 अगस्त तक बूथ स्तर तक की कमेटियों का गठन जरूरी है चुनाव में सफलता के लिए बूथ स्तर तक की कमेटी जरूरी,
सह प्रभारी राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल ने कहा कि पंचायत चुनाव में मिली सफलता से कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा है। इसे बरकरार रखने की जरूरत है। उन्होंने पार्टी की राष्ट्रीह अध्यक्ष केंद्रीय वाणिज्य उद्योग राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल द्वारा जनपद में कराए जा रहे विकास कार्यों के प्रचार प्रसार पर जोर दिया।


सह प्रभारी राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य राजेश पटेल ‘बुलबुल’ ने कहा कि जब तक बूथ स्तर पर हम मजबूत नहीं होंगे, चुनाव में सफलता नहीं मिलेगी। लिहाजा तय समय में बूथ स्तर तक के संगठन तैयार कर लें।


सह प्रभारी युवा मंच के राष्ट्रीय महासचिव विजय चौरसिया ने कहा कि हर जिले में संगठन की समीक्षा का कार्य चल रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य सांगठनिक कमियों के सुधार करना है। अभी समय है, जो कमियां हैं, उनको तय समय 15 अगस्त तक दूर कर लें। सरदार पटेल, बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर तथा पार्टी के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल के चित्र पर माल्यार्पण के साथ शुरू बैठक का समापन प्रतापगढ़ में निर्मित राजकीय मेडिकल कॉलेज का नामकरण पिछड़ों कमेरों के मसीहा डॉ. सोनेलाल के नाम करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार ज्ञापन के साथ हुआ। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल ने की। संचालन जिला महासचिव राजकुमार बौद्ध ने किया।
बैठक में व्यापार मंच के राष्ट्रीय महासचिव ज्युतनारायन पटेल, अपना दल एस राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य दिनेश बियार, युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद पटेल दयालु , छात्र मंच के प्रदेश सचिव रविन्द्र यादव, अनुसूचित जाति जनजाति मंच के प्रदेश सचिव नागेश्वर प्रसाद गौड़, महिला मंच की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रीति सिंह सहित जिला, मंचों, विधानसभाओं के सैकड़ों पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On