November 22, 2024 7:35 PM

Menu

लॉकडाउन के दौरान दुद्धी में आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति के लिए रोस्टर तैयार।

  • “नगर पंचायत दुद्धी में 21 दिन लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता के लिए प्रशासन ने रोस्टर तैयार कर लिया है।
  • ” 21 दिनों के लॉक डाउन में जनता और प्रशासन ने कमर कसा।
  • “दवा की दुकानें कल से खुली रहेगी।
  • ” किराना की दुकानों के खुलने का रोस्टर तैयार किया जा रहा।
  • ” सख्त हिदायत के साथ नगर के 11 वार्डों में 9 सब्जी विक्रेताओं का हुआ चयन।

जितेन्द्र चन्द्रवंशी⁄आशीष गुप्ता
दुद्धी⁄सोनभद्र– सोनप्रभात

दुद्धी सोनभद्र। में जनता कर्फ्यू के दौरान 21 दिनों के लॉक डाउन में लोगों को स्थानीय नगरपंचायत में रोजमर्रा की वस्तुओं को उपलब्ध कराने का रोस्टर तहसील प्रशासन ने तैयार कर लिया है।इसके अनुसार 9 सब्जी विक्रेताओं को नगर के सभी 11 वार्डों में सब्जी बेचने वालों को चयनित कर लिया गया है। ये विक्रेता अपने तयशुदा वार्डों में ठेले के माध्यम से फेरा लगाते रहेंगे और रहवासियों को उचित भाव पर सब्जी उपलब्ध कराते रहेंगे।
उपजिलाधिकारी सुशील कुमार यादव ने बताया कि इसके लिए 9 सब्जी बिक्रेताओं 11 वार्डो के लिए चयनित किया गया है,जो दोपहर 12 से 4 बजे शाम तक फेरा लगाएंगे और लोगों सब्जी उपलब्ध कराएंगे साथ ही ऑन डिमांड उपलब्ध रहेंगे।सभी सभासदों के पास इनके नम्बर मौजूद रहेंगे।कौन किस वार्ड में सब्जी देगा यह निर्धारित कर दिए गए है।दवा की दुकानें कल से खुलेगी।जिनको जरूरत हो वो पूरी सुरक्षा के साथ दवा लेने बाजार आ सकता है।बेवहज कोई भी सड़क पर नहीं घूमेगा।

नगर में गैस सिलेंडर वितरण का सोमवार की छुट्टी छोड़ 6 दिनों का रोस्टर तैयार है।इसके अनुसार मंगलवार को काली मंदिर ,अमवार रोड, डीआर पैलेस व हनुमान मंदिर के समीप कुल चार स्थानों पर एक एक घंटे रुककर सिलेंडर एजेंसी चालक द्वारा अपने वाहन से वितरण कराया जाएगा।


बुधवार को रामनगर फाटक ,बृहस्पतिवार को पोखरा रोड , शुक्रवार को मंगलवार वाला रिपीट , शनिवार को अमवार रोड़ होते हुए पोखरा रोड तथा रविवार को वार्ड नं 2 और डिग्री कालेज रोड में गैस सिलेण्डर पहुचाया जायेगा।

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On