- 👉खुली नालियों को ढके जाने, स्वच्छता रखने, भीख मांगने वालों को आधार कार्ड बनवा कर सम्मानजनक जीवन जीने आदि पर जनप्रतिनिधियों को दिशा निर्देश दिया।
- 👉ब्लॉक सभागार सम्मान समारोह में क्षेत्र पंचायत सदस्य, प्रधान का नवनिर्वाचित प्रमुख ने अंगवस्त्रम से किया सम्मान।
दुद्धी – सोनभद्र – जितेंद्र चंद्रवंशी / सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र खंड विकास अंतर्गत ब्लॉक सभागार में सम्मान समारोह के बतौर मुख्य अतिथि अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष राम नरेश पासवान ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार देश की उन्नति के लिए दिन रात मेहनत कर रही है, 18 घंटे 20 घंटे कार्य कर देश को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है,अपने आयोग से स्वच्छता का पहल कर पान गुटखा का प्रयोग सरकारी दफ्तर में करने से सख्त मना करते हुए कहा कि आजादी के बाद 2014 में भारतीय जनता पार्टी के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से 2022 तक हर घर को पक्का छत का वादा किया था जो सपना पूर्ण होने की ओर है, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की साख आज क्या है किसी से छुपा नहीं है।

पहली बार आयोग का उपाध्यक्ष बनने पर जनपद स्तर का दौरा कर पूरे प्रदेश में स्थानीय स्तर पर उच्च अधिकारियों को निर्देशित कर समस्या का मौके पर त्वरित निस्तारण किया जा रहा है, जनपद सोनभद्र को विकास कराए जाने को लेकर सरकार संकल्पित, सिर्फ पर बैठे प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री सरीखे लोग निजी जीवन त्याग कर देश के लिए उच्च आदर्श प्रस्तुत कर रहे हैं। हम सभी जनप्रतिनिधि अपना जीवन देश क्षेत्र के विकास में लगाएं, खुली नालियों को ढके जाने, भीख मांगने वालों का आधार कार्ड और आवास प्रदान करा कर सम्मानजनक जीवन जीने, साथ ही कई जिला अधिकारी सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ आदि के कार्यों की प्रशंसा किया।

नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख रंजना चौधरी ने कहा कि ” बड़े भाग्य मानुष तन पावा ” मनुष्य का जीवन बड़े सौभाग्य से प्राप्त हुआ है हम एक दूसरे से कंधे से कंधा मिलाकर काम करें और विकास को गति दें सरकार के कार्य की मुक्त कंठ से प्रशंसा ब्लाक प्रमुख ने किया और भारत माता की जय कारा लगाकर अपने विकास की दृढ़ इच्छाशक्ति का संदेश दिया।

जिला कार्यकारिणी सदस्य मनोज कुमार मिश्र द्वारा जनता के विश्वास पर जनप्रतिनिधियों को खरा उतरने की नसीहत दी और सबको धन्यवाद बधाई ज्ञापित किया। जिला मंत्री दिलीप कुमार पांडेय द्वारा सर्वप्रथम वंदे मातरम गीत से वक्तव्य की शुरुआत की गई और सरकार की उपलब्धि, उज्जवला गैस, घर घर बिजली, आदि का जमकर बखान किया गया।

जिला मंत्री शंभू नारायण सिंह द्वारा भी घर घर मकान शौचालय, वैश्विक महामारी करोना मैं हर घर को निशुल्क खाद्यान्न, मजदूरों को किसानों को एक खाते में पैसा आदि का जमकर प्रशंसा किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भारतीय जनता पार्टी के नगर मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह बबलू ने नवनिर्वाचित बीडीसी,प्रधान, व ब्लाक प्रमुख एवं मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
मंच का संचालन भारतीय जनता पार्टी के विंढमगंज क्षेत्र के मंडल उपाध्यक्ष शेषमणि चौबे द्वारा किया गया, इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजन चौधरी, प्रधान संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार यादव, मनीष कुमार जायसवाल, मोनू सिंह, गोलू सिंह, पंकज कुमार, मोनू जायसवाल, मीडिया प्रभारी रवि सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता के साथ-साथ सैकड़ों बीडीसी, प्रधान, मौके पर मौजूद रहे और सभी का अंगवस्त्रम कर सम्मान किया गया।

Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra Uttar Pradesh + 4 States CG News, MP News, Bihar News and Jharkhand News. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.

