रक्षा ऊमर -मिर्जापुर सिटी (सोनप्रभात)
मिर्जापुर। बरसात से नगर के निचले हिस्से में जहां जल जमाव हो गया, वहीं सड़कें कीचड़ से सन गई हैं। जहां एक ओर नगर की अधिकांश सड़कों पर अमृत योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने के लिए खुदाई करा दी गई है वहीं कुछ रास्ते धंस गए है जिनमें मुख्य शिवाला महंत, रोडवेज परिसर, स्टेशन रोड(बस स्टैंड) ,पीलीकोठी, नटवा(हयातनगर) संगमोहाल ओवरब्रिज के नीचे एवं बल्ली का अड्डा की सड़कें हैं जहां बरसात से पाइप लाइन वाले गड्ढों में जल जमाव हो गया,नगर के विभिन्न मार्गों पर आवागमन में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
मिट्टी सड़क पर आ जाने से अधिकांश सड़कें कीचड़ से सन गयी हैं। इससे राहगीरों को गंतव्य तक पहुंचने में दिक्कतें आ रही है,और इससे ट्रैफिक जाम की समस्या भी बढ़ रही है। बरसात बंद होने के घंटे भर बाद पानी कम हुआ, तब राहगीरों की दिक्कतें कम हुई मगर जल जमाव हो जाने से लोगों को दिक्कतें बनी हुई हैं।