November 23, 2024 1:38 AM

Menu

लॉकडाउन के दूसरे दिन क्षेत्र में पसरा रहा सन्नाटा- बभनी(ब्लॉक)

बभनी: सोनभद्र (संवाददाता)
चिंतामणि विश्वकर्मा/उमेश कुमार
सोनप्रभात

पूरे विश्व में कोरोना वायरस को लेकर हाहाकार मचने के बाद भारत देश के प्रधानमंत्री के आह्वान पर 21 दिनों का लॉकडाउन पूरे हिंदुस्तान में है। जिसका असर  ब्लॉक के गांवो चेतवा मोड,पोथीपाथर,जरहाँ, राजमिलान,सेवकाडांड आदि में बिल्कुल अनुकूल है। आवागमन तथा यातायात पूरी तरीके से स्थगित किया गया है। लोगों ने अपने घरों में रहकर अपनी दुकानें बंद कर कर शासन तथा प्रशासन का पुरजोर समर्थन किया है। कोरोना वायरस जैसी महा बीमारी से लड़ने के लिए चेतवा ,बभनी ब्लॉक के आदि गांवो के लोगो ने सोशल साइट के माध्यम से एक साथ मिलकर सरकार के आदेशों का पालन करने और दूसरों को पालन कराने के लिए ठान लिया हैं।

सोशल साइट पर ऐसे तस्वीरों से भी कर रहे जागरूक।

लोग अनावश्यक कार्यो के लिए घरों से बाहर बिल्कुल नही जा रहे हैं। सरकार द्वारा लॉकडाउन का पालन किया जा रहा है। जिसका हम सभी को अगले 14 अप्रैल तक पालन करना है। जिससे इस कोरोना नामक बीमारी का चैन तोड़ा जा सके। और पूरा देश सुरक्षित हो सके। सरकार आपके साथ खड़ी है आवश्यकता वाली हर वस्तु आप तक सरकार किसी भी तरीके से पहुंचाने का काम करेगी/ कई जगहों पर रोस्टर बनाकर आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जा रही है।

  • “सोनप्रभात आपसे अपील करता है अनावश्यक घर से बाहर ना निकले, अनावश्यक यात्राओं से बचें, लॉक डाउन के शर्तों का अनु पालन कर देशहित में अपना अमूल्य योगदान दें।
सोनप्रभात।

•घर रहें-सुरक्षित रहें।

“जिले के खबरों से लगातार अपडेट रहने के लिए यहां क्लिक कर अभी डाउनलोड करें सोनप्रभात मोबाइल न्यूज़ एप्लिकेशन।

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On